Katehari by Election 2024: यूपी उपचुनाव में जीत के लिए नेता अजीबोगरीब हथकंडे अपना रहे हैं. पोस्‍टर वार के बीच बीजेपी प्रत्‍याशी का नया कारनामा सामने आया है. दरअसल, अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी का एक पोस्‍टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी प्रत्‍याशी का यह होर्ल्डिंग चर्चा का विषय बना हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजीबोगरीब होर्ल्डिंग चर्चा का विषय बनी
कटेहरी सीट से बीजेपी ने धर्मराज निषाद को प्रत्‍याशी बनाया है. बीजेपी प्रत्‍याशी धर्मराज निषाद के नाम से शहर में होर्ल्डिंग लगाई जा रही है. इसमें बीजेपी नेता क्षेत्रवासियों से अजीबो गरीब अपील करते दिख रहे हैं. होर्ल्डिंग में लिखा है,  'या तो अबकी जिताय दा... या फिर टिकठी पर लिटाय दा'. अवधी में लिखी इस लाइन का मतलब है कि 'या तो अबकी बार चुनाव में जिता दो या फिर अर्थी पर लिटा दो'. बीजेपी प्रत्‍याशी धर्मराज निषाद के इस पोस्‍टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की भी फोटो लगी है. 


कटेहरी में सपा vs बीजेपी 
बता दें कि अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर समाजवादी पार्टी ने लालजी वर्मा की पत्‍नी शोभावती वर्मा को प्रत्‍याशी बनाया है. यह सीट लालजी वर्मा के सांसद बनने के बाद खाली हो गई है. 30 नवंबर को यहां मतदान होना है. यह सपा का मजबूत किला माना जाता है. लालजी वर्मा सपा से सांसद बनने से पहले यहां से विधायक भी रह चुके हैं. क्षेत्र में खास प्रभाव होने के चलते सपा ने उनकी पत्‍नी शोभावती वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर अनुसूचित जाति में धोबी व पासी मिलाकर 95000 हजार मतदाता हैं. सबसे ज्यादा यहां पर अनुसूचित जाति के मतदाता हैं जिसके बाद ब्राह्मणों की संख्या सबसे ज्यादा है. 


सपा के बाद अब कांग्रेस ने लगाया पोस्‍टर 
वहीं, लखनऊ में पोस्‍टर वार शुक्रवार को भी जारी रहा. सीएम योगी के नारे के जवाब में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर नया पोस्‍टर लगाया गया है. इसे कांग्रेस पार्टी के नेता अमित कुमार मौर्य ने लगाया है. अभी तक इस पोस्टर वार में समाजवादी पार्टी के नेता ही थे, लेकिन अब कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है. पोस्ट में अखिलेश और राहुल की तस्वीर एक साथ लगी हुई है. ऊपर लिखे नारे को चरितार्थ करते हुए चारों धर्म के लोगों के फोटो लगी है. यह पोस्टर समाजवादी पार्टी कार्यालय के ठीक बाहर में लगा हुआ है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. 


 



यह भी पढ़ें : UP Byelection 2024: उपचुनाव की तीन सीटों पर ताकत झोकेंगे सीएम योगी, गाजियाबाद से कुंदरकी तक भरेंगे चुनावी हुंकार


यह भी पढ़ें : UP Bypolls 2024: यूपी उपचुनाव की वो 4 सीटें, जहां किसी भी तरफ पलट सकता है पासा, जीत-हार का अंतर सिर्फ कुछ हजार वोट