जनवरी में सजेगा यूपी का चुनावी मैदान, भाजपा के बड़े धुरंधरों की इज्जत होगी साख पर
Election In UP BJP: उत्तर प्रदेश में अगले साल जनवरी में चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनाव में 2027 के चुनाव के लिए तैयारियों के रूप में भी देखा जा रहा है. इसको लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी कमर कस ली है. पढ़िए पूरी खबर ...
UP BJP News: उत्तर प्रदेश में अगले साल जनवरी में चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनाव में 2027 के चुनाव के लिए तैयारियों के रूप में भी देखा जा रहा है. इसको लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी कमर कस ली है. भाजपा का इन दिनों संगठन पर्व चल रहा है. इस पर्व में यूपी में सर्वसम्मति से बूथ से लेकर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराने की कवायद में यूपी भाजपा है. ताकि इसको कार्यकर्ताओं के बीच एक पर्व की तरह मनाया जा सके. इसके साथ ही मिशन 2027 को देखते हुए भी निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी.
उपचुनाव और सदस्यता अभियान का दिखेगा असर
संगठन के इस चुनाव में हाल ही में हुए उपचुनाव और सदस्यता अभियान की परफॉर्मेंस का असर दिख सकता है. सदस्यों के लिहाज से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी मानी जाने वाली भाजपा ने इन संगठन के चुनावों में भी चुनावी मुहिम में कुछ खास फोकस किया है. पार्टी स्तर पर भाजपा ने इसे पर्व का नाम दिया है. ठीक इसी तर्ज पर चुनाव भी आगे बढ़ा रहे हैं. बूथ से लेकर प्रदेश स्तर पर भाजपा सर्वसम्मति से चयन को तवज्जो दे रही है. ताकि कार्यकर्ताओं के बीच अलग ही संदेश जाए. यहां तक कि इस संरचना में आगामी 3 साल बाद होने वाले चुनावों की छाया भी देखने को मिलेगी. पार्टी की इस संरचना में लगभग 33 फीसदी महिलाओं को भी जगह देने की कोशिश हो रही है.
1918 संगठनात्मक मंडलों में चुनाव
प्रदेश में भाजपा के 1918 संगठनात्मक मंडलों में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रदेश मुख्यालय में मंडलों और 98 संगठनात्मक जिलों के चुनाव को लेकर बैठक में आज चर्चा हुई है. जिसमें बैठक में जिलों के चुनाव को लेकर पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी. पार्टी ने 15 दिसंबर तक मंडलों के चुनाव कराने का लक्ष्य रखा है. 15 से 31 दिसंबर के बीच जिला अध्यक्षों के चुनाव कराए जाएंगे. इसके बाद जनवरी में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.
वॉट्सएप ग्रुप बनेगा
चुनाव में हर बूथ पर वॉट्सएप ग्रुप बनेगा. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा. इसके लिए एक लाभार्थी प्रमुख भी बनाया जाएगा जो योजनाओं को धरातल तक दिखाया जाएगा. इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के लिए भी हर बूथ पर प्रमुख बनेगा जो बूथ स्तर पर मन की बात कार्य कार्यक्रम से स्थानीय लोगों को जोड़ने का काम करेगा.इसी तरह से बीजेपी ने संगठनात्मक चुनाव के लिए नई नियमावली जारी की है. जिसके तहत मंडल अध्यक्ष के लिए निर्धारित आयु सीमा 35 से 45 वर्ष होगी. जबकि जिलाध्यक्ष के लिए आयु 40 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. संगठनात्मक चुनाव के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की भी नियुक्ति होगी. 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी को नए साल में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है.
और पढ़ें - यूपी से होगा नया अध्यक्ष?, जेपी नड्डा के बाद चर्चा में ये नाम,अब तक तीन प्रमुख UP से
और पढ़ें - नए साल में यूपी बीजेपी को मिलेंगे युवा नेता, जिलाध्यक्ष बनने के लिए तय की उम्रसीमा
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!