Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 28 नवंबर 2023 मंगलवार शाम 4 बजे (मंत्रिपरिषद) कैबिनेट बैठक संपन्न हुई. इस कैबिनेट बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले अनुपूरक बजट प्रस्ताव का अनुमोदन के साथ- साथ लगभग 20 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा की गई. इसमें सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव है कि अब बायो और मैथ्स की पढ़ाई किए बिना भी आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा के डॉक्टर बनने की डिग्री हासिल की जा सकेगी. सरकार ने सीतापुर में नए जिला अस्पताल को भी खोलने की घोषणा की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट बैठक में उच्चतर सेवा नियमावली 1975 में संशोधन, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन नियमावली, निजी क्षेत्र के तीन निजी विश्वविद्यालयों के आशय पत्र जारी करने, यूपी एग्रो में समूह घ के कार्मिकों को कृषि विभाग के विभिन्न विभागों में समायोजित करने सहित करीब 26 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्व निरीक्षकों की नायब तहसीलदार पद पर पदोन्नति के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ राजस्व कार्यपालक (नायब तहसीलदार) सेवा नियमावली में तृतीय संशोधन का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया. इससे राजस्व निरीक्षकों की नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया. 


 


UP Cabinet Decisions