उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच चार पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है. 1989 बैच के आईपीएस अफसर पीवी रामाशास्त्री जो अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए हैं और पुलिस महानिदेशक कार्यालय में प्रतीक्षारत सूची में थे, उन्हें अब पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि पुलिस महानिदेशक जेल सुधार की अभी तक जिम्मेदारी संभाल रहे एसएन साबत को सीबीसीआईडी का डीजी बनाया गया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे अपर पुलिस महानिदेशक प्रतीक्षारत आईपीएस आनंद स्वरूप को अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है. डॉक्टर एन. रविंदर जो अभी अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय लखनऊ में केजीएसओ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. उन्हें अब अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक केजीएसओ में तैनाती दी गई है.