आशीष द्विवेदी/हरदोई: हरदोई पहुंचे सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को लेकर करारा हमला बोला. राजभर ने कहा कि वह शंकर भगवान के पुजारी हैं और उनके झंडे का रंग पीला है. अगर उन्होंने श्राप दे दिया तो उन्हें पीलिया हो जाएगी और तब तक ठीक नहीं होगी जब तक वह झंडा नहीं पकड़ेंगे. उन्होंने मंत्री पद को लेकर भी बयान दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम बीजेपी के साथ आए तो सबसे ज्यादा तकलीफ  समाजवादी पार्टी को हुई. ओमप्रकाश राजभर 27 परसेंट आरक्षण को मोदी जी के नेतृत्व में बंटवाना चाहता है. 100 दरोगाओं की भर्ती होगी तो 100 में 11 दरोगा अर्कवंशी, बंजारा बहेलिया, राजभर ,चौहान ,पाल प्रजापति का बेटा होगा. इसको कोई नहीं रोक सकता, यह कानून पास करने के लिए नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़ा हूं.


अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा, कान खोल कर सुन लो अखिलेश जी तुमने हम लोगों का हिस्सा लूटा है, अब वोट की तरफ देखने की कोशिश मत करना नहीं तो यह ओमप्रकाश राजभर शंकर भगवान का पुजारी हूं, इधर मुड़ के देखने की कोशिश मत करना हम शंकर भगवान के पुजारी हैं, हमारे झंडे का रंग पीला है मन बनाकर श्राप दूंगा तो पीलिया हो जाएगा, तब तक नहीं ठीक होगा जब तक झंडा नहीं पकड़ोगे.


सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सामाजिक न्याय को लेकर अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा, ' सामाजिक न्याय की बात करते हो? सामाजिक न्याय में सिर्फ यादव आता है क्या,  चार बार सरकार में अगर अलग-अलग जाति का मुख्यमंत्री बना देते. तब मैं मानता कि आप सामाजिक न्याय की बात करते हो, सामाजिक न्याय की बात करने वाले एक जाति का काम करोगे, इसको हम बर्दाश्त नहीं करते हैं. सामाजिक न्याय के दायरे में हम सभी लोग आते हैं सबको हिस्सा चाहिए.''