क्योंकि मुसलमान भी कभी हिंदू थे..., गुलाम नबी आजाद के बयान पर छिड़ा सियासी घमासान
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि सारे मुसलमान भी कभी हिन्दू थे. भारत ही नहीं दुनिया में भी इस्लाम 1500 साल पहले आया, जबकि हिंदू धर्म बहुत पुराना है.
Ghulam Nabi Azad Video: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने हिन्दू और इस्लाम धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. आजाद ने बुधवार को एक कार्यक्रम में स्पष्ट तौर पर कहा कि हिन्दुस्तान में ही नहीं दुनिया में भी इस्लाम धर्म महज 1500 साल पहले आया.जबकि हिंदू धर्म बहुत पुराना है. आजाद ने यहां तक कहा कि 600 साल पहले कश्मीर में मुस्लिम नहीं थे, यह पूरी तरह हिन्दू बहुल इलाका था. इसको लेकर सियासी घमासान मच गया है. बीजेपी नेताओं ने आजाद के बयान का समर्थन किया तो कई मुस्लिम नेता उनके विरोध में उतर आए हैं.
आजाद ने कहा, 'जो इस्लामिक अनुयायी भारत में बाहर से आए भी होंगे, वो मुगलों की सेना के 10-20 लोग थे. बाकी सब हिंदू-सिख से धर्मांतरित हैं. हमारे पास कश्मीर का उदाहरण है, 600 साल पहले कश्मीर में कोई भी मुस्लिम नहीं था, कश्मीरी पंडितों को इस्लाम कबूल करने को मजबूर किया गया. सभी इसी धर्म में पैदा हुए हैं.'
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद के इस्लाम कश्मीर और हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान का यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अब वह सच्चाई को मान रहे हैं, ये अच्छी बात है. भारत देश शुरू से हिंदू राष्ट्र रहा है. मुगलों के आने के बाद यहां पर मुसलमानों की उत्पत्ति हुई, जब से केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार बनी है, तब से देश की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. यही वजह है कि आज इन लोगों की मानसिकता बदल रही है और यह लोग सच को स्वीकार कर रहे हैं.
काशी-मथुरा के बाद प्रयागराज में बवंडर, किले की मस्जिद पर निषाद समुदाय ने दावा ठोका
बीजेपी नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री रविंद्र गुप्ता ने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने जो बयान दिया है वह वास्तविकता है और सभी लोगों को यह समझना चाहिए कि हिंदू धर्म सबसे पुराना है, इसलिए जो बातें गुलाम नबी आजाद कह रहे हैं वह बिल्कुल सही है और जिस दिन देश का मुसलमान यह समझ जाएगा उस दिन सब ठीक हो जाएगा. कविंदर गुप्ता ने कहा कि आजादी के बाद जो 3 शिक्षा मंत्री देश में आए उन्होंने इतिहास को बदलने का काम किया था.
जम्मू कश्मीर जनता दल यूनाइटेड स्टेट अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद शाहीन गुलाम नबी आजाद के बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा कि आजाद के खिलाफ अवमानना का केस दर्ज हो सकता है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के मजहब की तौहीन की है, शाहीन ने कहा हर एक मजहब की अपनी अहमियत है और सियासत को मजहब के साथ जिस तरीके से उन्होंने कहा कि वह लोग कमजोर हैं ऐसा कहना ही गलत है.
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, गुलाम नबी आजाद ने जो बयान दिया है वह बयान किसी चुनाव को लेकर नहीं दिया गया है. इतिहास में अगर देखा जाए उन्होंने सही बयान दिया है. पहले देश में हिंदू आए थे उसके बाद मुस्लिम आए जो मुगल आए थे. उन्होंने हिंदुओं का इस्लाम में धर्मांतरण कराया.
सारे मुसलमान भी कभी हिन्दू थे', गुलाम नबी आजाद का इस्लाम और कश्मीर को लेकर बड़ा बयान