कौन हैं करहल के नए किंग तेजप्रताप यादव, लंदन से पढ़कर लौटे तो बने ब्लॉक प्रमुख, मुलायम के पोते और लालू के दामाद
Who is Tej Pratap yadav: अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर सभी की निगाहें थीं. सपा ने यहां तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा था. यहां से सपा के तेजप्रताप यादव ने जीत दर्ज की है.
Karhal Bypolls Election Result 2024: करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं. यादव परिवार का गढ़ कही जाने वाली करहल में फिर साइकिल दौड़ी है. अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर सभी की निगाहें थीं. सपा ने यहां तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा था. जबकि बीजेपी से अनुजेश यादव चुनावी मैदान में थे. यहां से तेजप्रताप यादव ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. आइए जानते हैं लालू के दामाद तेजप्रताप का सियासी सफर कैसा रहा.
कौन हैं तेज प्रताप यादव?
करहल से सपा उम्मीदवार तेज प्रताप अखिलेश यादव के भतीजे हैं. उनके नामांकन के समय पूरा यादव परिवार मौजूद रहा था. तेजप्रताप इससे पहले 2014 में मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं. वह मुलायम सिंह के भाई रतन सिंह के पोते और रणधीर सिंह के बेटे हैं. उनकी राजनीतिक पारी 2004 में शुरू हुई थी. तब वह क्षेत्र पंचायत सदस्य बने. नवंबर 1987 को जन्मे तेज प्रताप सिंह यादव दिल्ली के डीपीएस यानी दिल्ली पब्लिक स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है. इसके बाद 2005 में उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की. 2018 में नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीकाम की पढ़ाई की. इसके बाद 2009 में लंदन की लीड्स यूनिवर्सिटी से एमबीए किया.
2012 में बने ब्लॉक प्रमुख, लालू की बेटी से शादी
तेज प्रताप 2012 में सैफई के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं. उनकी मां मृदुला यादव भी सैफई से ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं. 2014 में मैनपुरी लोकसभा से उपचुनाव में पहली बार तेजप्रताप सांसद बने थे. मैनपुरी तेज प्रताप सिंह यादव की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पुत्री राज लक्ष्मी यादव से साल 2015 में हुई थी. शादी में उन्हें आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे थे.
करहल विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022
अखिलेश यादव (सपा) - एक लाख 47 हजार 237 वोट
प्रो. एसपी सिंह बघेल (बीजेपी) - 80 हजार 455 वोट
हार जीत का अंतर - 66 हजार वोट