Katheri Result 2024: सपा के हाथ से फिसली कटेहरी सीट, बीजेपी के धर्मराज निषाद बड़े अंतर से जीते चुनाव
Katheri Assembly By Election Result 2024 Live: अंबेडकरनगर की कटहेरी विधानसभा सीट पर काउंटिंग पूरी हो चुकी है. समाजवादी पार्टी की शोभावती वर्मा को 25 हजार वोटों से हराकर बीजेपी के धर्मराज निषाद ने जीत दर्ज की है.
Katheri Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024 Live: कटेहरी सीट पर उपचुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यहां बीजेपी उम्मीदवार धर्मराज निषाद ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा की शोभावती वर्मा को करीब 25 हजार वोटों से शिकस्त दी. शुरुआत में लीड ले रहीं सपा की शोभावती वर्मा पिछड़ गई हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई. 20 नवंबर को यहां 425 बूथों पर वोटिंग हुई थी. 56.9 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला. सपा से लालजी वर्मा के अंबेडकरनगर से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी. सपा ने यहां से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा और बीजेपी ने धर्मराज निषाद को मैदान में उतारा था.
कटेहरी में 31 राउंड में होगी काउंटिंग
कटेहरी सीट पर राजकीय इंजीनियरिंग कालेज अकबरपुर में 14 टेबल पर काउंटिंग होगी. कटेहरी उपचुनाव में 20 नवंबर को 425 बूथों पर मतदान कराया गया. यहां करीब 4 लाख मतदाता हैं. इनमें से 56.9 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया. सभी ईवीएम को इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में रख दिया गया था.
कौन हैं सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा?
कटेहरी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने शोभावती वर्मा को मैदान में उतारा था. वह अंबेडकरनगर के मौजूदा सांसद लालजी वर्मा की पत्नी हैं. इससे पहले वह जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं.
कौन हैं बीजेपी के धर्मराज निषाद?
बीजेपी से धर्मराज निषाद चुनावी मैदान में थे. वह कटेहरी से तीन बार विधायक रह चुके हैं. 1996 में वह बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. इसके बाद 2022 में फिर बसपा के हाथी पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे. 2007 में तीसरी बार यहां से विधायक बने. मायावती सरकार में उनको मंत्री बनाया गया था.
कटेहरी विधानसभा सीट 2022 परिणाम (Katehari Assembly Seat 2022 Result)
लालजी वर्मा (समाजवादी पार्टी) - विजेता ( 93 हजार 524 वोट)
अवधेश कुमार (निषाद पार्टी) - हार ( 85 हजार 828 वोट)
हार जीत का अंतर - लगभग 7.5 हजार
कटेहरी
कटेहरी में तीनों प्रमुख दलों ने ओबीसी उम्मीदवार ही मैदान में उतारे हैं. यहां कुर्मी, निषाद और ब्राह्मण वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. यां कुल वोटर करीब 4 लाख हैं. जिसमें पुरुष 2.10 लाख और 1.90 लाख महिला वोटर हैं.
कुंदरकी सीट पर नतीजे आज, रामवीर सिंह ठाकुर या हाजी रिजवान होंगे नए विधायक
Karhal Chunav: करहल का किंग कौन? सपा के तेजप्रताप-BJP के अनुजेश यादव के बीच मुकाबला
सुरेंद्र दिलेर या चारू केन, किसके खाते में जाएगी जाट बहुल सीट
मझवां सीट पर 2 देवियों में कांटे की टक्कर,BJP-SP के बीच राजनीतिक विरासत बचाने की जंग
यूपी उपचुनाव के मैदान में 7 महिलाएं, कटेहरी से सीसामऊ कानपुर तक कौन मारेगा बाजी
Karhal Chunav: करहल का किंग कौन? सपा के तेजप्रताप-BJP के अनुजेश यादव के बीच मुकाबला