Khair Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024 Live: यूपी उपचुनाव की सबसे हॉट सीटों में एक खैर के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर ने सपा प्रत्याशी चारु कैन को बड़े अंतर से हरा दिया है. चारु केन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू की बेटे कार्तिक चौधरी की पत्नी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरेंद्र दिलेर ने सपा की चारु केन को हराया
खैर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के सुरेंद्र दिलेर ने सपा की चारु केन को 38 हजार 251 वोटों से हरा दिया है. यहां भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है. जीत की आधिकारिक घोषणा होना शेष है।
सुरेंद्र दिलेर, बीजेपी- 99929
चारु केन, सपा- 61678
डॉ पहल सिंह, बसपा- 13341
नितिन कुमार चौटेल, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम )- 8258
भूपेंद्र कुमार धनगर, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी- 1140
 नोटा- 753


अपडेट्स


खैर सीट पर मतगणना शुरू हो गई है.


मतगणना में बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर आगे, सपा की डॉ चारु कैन पीछे चल रही हैं.


चारु कैन 4130 वोट से पीछे चल रही हैं.


पांचवें राउंड के नतीजे भाजपा आगे, सपा पीछे भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 9120 वोटों से आगे


सुरेंद्र दिलेर, भाजपा- 18333


चारु केन, सपा- 9213


डॉ पहल सिंह, बसपा- 3514


नितिन कुमार चौटेल, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम )- 1454


भूपेंद्र कुमार धनगर, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी- 139


नोटा- 118


तीसरे राउंड के नतीजे चरण-3


भाजपा आगे, सपा पीछे भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 4130 वोटों से आगे सुरेंद्र दिलेर, भाजपा- 9992 चारु केन, सपा- 5862 डॉ पहल सिंह, बसपा- 2209 नितिन कुमार चौटेल, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम )- 1080 भूपेंद्र कुमार धनगर, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी-106 नोटा- 86


खैर विधानसभा क्षेत्र में कई समाजवादी पार्टी अपना खाता नहीं खोल सकी है. इस विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी तो हर विधानसभा चुनाव में उतरे लेकिन साइकिल से कोई विधानसभा तक नहीं पहुंच सका. पहली बार यहां हो रहे उपचुनाव में सपा फिर से ताकत झोंक दी है. 31 साल से पार्टी को इस जीत की दरकार है. यही हालत बहुजन समाज पार्टी का है. बहुजन समाज पार्टी 22 साल से यहां जीत का इंतजार कर रही है. बसपा ने एक बार साल 2002 में यह सीट जीती थी. उस समय बसपा प्रत्याशी प्रमोद गॉड ने जीत दर्ज की थी. हर चुनाव में पार्टी ने जीत का दावा किया, लेकिन नाकामी ही मिली.


खैर में 31 राउंड में होगी मतगणना
खैर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मतदान के बाद प्रशासन ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है.  शनिवार को धनीपुर मंडी परिसर में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.  प्रत्याशियों के एजेंटों को सात बजे तक मतगना परिसर में पहुंचना होगा. आयोग के निर्देश हैं कि ये लोग केवल पेन व डायरी ही अंदर ले जा सकेंगे. प्रशासन ने ईवीएम के मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई हैं.  31 राउंड में विधानसभा क्षेत्र के सभी 426 बूथों के वोटों की गिनती पूरी हो जाएगी. मत पत्रों की गिनती अलग टेबल पर होगी.  वोटों की गिनती के बाद अनुमान है कि दोपहर तक नया विधायक मिल जाएगा.


कैसी होगी व्यवस्था
मतगणना के दिन सुबह छह बजे वीडियोग्राफी की निगरानी में धनीपुर मंडी परिसर में बने ईवीएम के स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाएगा. जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने इस कार्य की निगरानी के लिए प्रत्याशियों को भी आमंत्रित किया है.  इसके बाद प्रत्याशियों के एजेंटों को प्रवेश मिलेगा. गेट नंबर दो से एजेंट प्रवेश करेंगे. गेट नंबर एक से मतगणना कार्मिक घुसेंगे. सात बजे तक हर हाल में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. वोटों की गिनती आठ बजे से  शुरू होगी. सबसे पहले इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) यानी सर्विस वोटों की गिनती होगी. सवा आठ बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम लाने के लिए कारिडोर तैयार किया गया है.  एक राउंड में 14 बूथों की गिनती की जाएगी.


कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर? 
खैर विधान सभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर बनाये गए हैं.सुरेंद्र दिलेर मूल रूप से बरौली विधानसभा क्षेत्र के गांव दौरउ–चांदपुर के निवासी हैं. उनकी शिक्षा की बात करें तो वे इंटरमीडिएट पास हैं. नामांकन में शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास कुल 2 करोड़ 94 लाख की चल संपत्ति है.


कौन हैं समाजवादी प्रत्याशी चारु कैन?
समाजवादी प्रत्याशी चारु कैन इंटरमीडिएट पास हैं. चारु कैन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू की बेटे कार्तिक चौधरी की पत्नी हैं.चारु मूल रूप से बरौली विधानसभा के थाना महुआखेड़ा के गांव सुखरावली के निवासी हैं. नामांकन में शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास कुल 42 लाख की चल अचल संपत्ति है.


कौन हैं बसपा प्रत्याशी डॉ पहल सिंह?
बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी डॉ पहल सिंह बीएससी, बीएएमएस, एलएलबी पास हैं. वह शहर के स्वर्ण जयंती नगर में रहते हैं. उनकी पत्नी अध्यापक हैं. डॉ पहल सिंह के पास कल 8 लाख 60 हजार की चल संपत्ति है.


अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित
अलीगढ़ की खैर सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. बीजेपी के अनूप प्रधान ने पिछले विधानसभा चुनाव में लगभग 74 हजार वोटों से एकतरफा जीत दर्ज की थी.  इस सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बनने के बाद उन्हें योगी सरकार में राज्यमंत्री भी बनाया गया था. अभी  हाल में हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें हाथरस से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया और वह जीतकर दिल्ली पहुंचे. इसके चलते खैर में उपचुनाव हुआ.


पिछले तीन चुनाव में इस तरह रहा है मतदान
इस बार के लोकसभा चुनाव में 55.39 प्रतिशत वोट पड़े.
2022 विधानसभा चुनाव में 60.90 प्रतिशत मतदान हुआ था.
2019 के लोकसभा चुनाव में 62.00 प्रतिशत मतदान हुआ था.


वोटिंग प्रतिशत
चुनाव आयोग द्वारा बुधवार शाम तक जारी किए आंकड़ों के मुताबिक सीसामऊ सीट पर 49.03% फीसद,मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 57.32 फीसदी,मझावां में 50.41 फीसद, मीरापुर में 57.02 फीसद, खैर में 46.35 फीसद, फूलपुर में 43.43 फीसद, करहल में 53.92 फीसद और कटेहरी सीट पर 56.69 प्रतिशत मतदान हुआ.


अलीगढ़ की खैर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 20 नवंबर को मतदान हुआ. बुधवार को विधानसभा क्षेत्र में 46.36 प्रतिशत ने ही मतदान किया.  मतदाताओं का उत्साह फीका रहा. आधे से अधिक मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग ही नहीं किया.  अधिकतर बूथों पर पूरे-पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. 


Ghaziabad Election Result 2024: संजीव शर्मा और रामजाटव में कड़ी टक्कर, क्या अपना गढ़ बचा पाएगी बीजेपी


मझवां सीट पर 2 'देवियों' में कांटे की टक्कर, भाजपा-सपा के बीच राजनीतिक विरासत को बचाने की जंग