UP By Election 2024 Live: `बुर्का उठाकर ना हो मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग`, वोटिंग से पहले सपा ने EC को लिखी चिट्ठी
UP by-election Live Updates: उत्तर प्रदेश में उप चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. इस बीच सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. अपने पत्र में सपा ने बुर्का उठाकर मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग नहीं करने की मांग की है.
Uttar Pradesh by-election 2024 Live News: यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर परचम लहराने के लिए पक्ष-विपक्ष सभी ने पूरी ताकत झोंक दी है.उत्तर प्रदेश में उप चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. अम्बेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर नगर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर, मुरादाबाद की कुंदरकी और गाजियाबाद सीट के लिए हो रहे उपचुनाव. वोटिंग से पहले सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. अपने पत्र में सपा ने बुर्का उठाकर मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग नहीं करने की मांग की है.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
नवीनतम अद्यतन
UP Byelection 2024 Live Updates: मतदान से पहले अखिलेश यादव का आरोप
मतदान से ठीक पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने EC से शिकायत की है। अखिलेश यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों पर उपचुनाव में पक्षपात करने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि चुनाव आयोग तुरंत इस बात का संज्ञान ले कि उप्र में शासन-प्रशासन पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है और मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बांटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा है. ये एक तरह से संविधान द्वारा दिये गये वोटिंग के अधिकार को छीनने का गैर-कानूनी कृत्य है. इसे एक अपराध की तरह दर्ज करके तुरंत कार्रवाई की जाए. अन्यथा माननीय सर्वोच्च से ये अपील होगी कि वो स्वतः संज्ञान लेते हुए पक्षपाती शासन-प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दे.UP News Live Update:कावड़ियों पर शौकत अली के विवादित बोल पर घमासान
शौकत अली के बयान पर बीजेपी का पलटवार
'सपा और कांग्रेस बयान पर चुप क्यों?'
AIMIM की विचारधारा जहरीली-BJP
'कांवड़ यात्रा पर अभद्र टिप्पणी स्वीकर नहीं'UP Byelection 2024 Live Updates:सपा की चिट्ठी पर बीजेपी का निशाना
यूपी में विधानसभा की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत तेज है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मुस्लिम महिलाओं का बुर्का उठाकर चेकिंग नहीं करने की मांग की है. इस पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि समाजवादी पार्टी को हार का डर सताने लगा है. अखिलेश यादव हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ कर जिम्मेदारी से बचना चाहते है.UP News Live Update:कानपुर में भीषण सड़क हादसा
कानपुर के घाटमपुर कस्बे में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहांगीराबाद के पास कानपुर-सागर हाईवे पर ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रक और बस चालक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.UP Byelection 2024 Live Updates:यूपी उपचुनाव पर सपा की EC को चिट्ठी
वोटर की ID जांच न करें पुलिसकर्मी- सपा
पोलिंग ऑफिसर ही ID जांच करें- सपा
'लोकसभा चुनाव में महिलाओं को डराया'UP News Live Update: PM मोदी और बीजेपी पर अखिलेश का तंज
गंगा की सफाई को लेकर अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गंगा के घाटों तक अरबों के फंड नहीं पहुंचे. गंगा का पानी नहाने तक के लायक नहीं बचा.Air Pollution Live Updates: जहरीली हवा से नरक बनी जिंदगी
UP News Live Update: प्रतापगढ़ से बड़ी खबर
घर के सामने युवती पर गोलीबारी
युवती को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया
4 दिन पहले ही युवती की हुई थी शादी
कल ससुराल से मायके आई थी युवतीUP News Live Update: कुंभकर्ण को लेकर आनंदी बेन पटेल का बड़ा दावा
कुंभकर्ण के छह माह तक सोने की बात को लेकर यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि कुंभकर्ण एक बड़ा टेक्नोक्रेट था. वह छह माह तक रावण के लिए शस्त्र बनाता था. इसके साथ ही, उन्होंने हवाई जहाज के निर्माण पर भी बड़ा दावा किया है. दरअसल, सोमवार को राज्यपाल लखनऊ के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी के नौवें दीक्षांत समारोह में पहुंची थीं. जहां छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि दुनिया का पहला हवाई जहाज राइट बंधुओं ने नहीं, बल्कि वैदिक ऋषि भारद्वाज ने बनाया था.UP News Live Update: ताजमहल पर पॉल्यूशन का इफेक्ट
UP Byelection 2024 Live Updates:भाजपा और सपा के बीच पोस्टर वॉर जारी
बटेंगे तो कटेंगे को लेकर भाजपा और सपा दोनों के बीच लगातार पोस्टर वॉर जारी है. अब लखनऊ के 1090 चौराहे पर भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने नया पोस्टर लगा दिया है. इस पोस्टर में प्राचीन भारत का मैप लाकर उसके टुकड़े दिखाए गए हैं. इसमें लिखा है कि इतिहास में जब भी हम लोग बंटे हैं तो ऐसे ही कटते चले गए हैं और भारत के टुकड़े हुए हैं. अब आगे ना हम बटेंगे न कटेंगे हम अड़ेंगे हम लड़ेंगे हम आगे बढ़ेंगे.- UP Byelection 2024 Live Updates: प्रदेश में जिन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से 8 के विधायकों ने इस साल आम चुनाव में लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने की वजह से खाली हुई है.
UP By Election 2024 Live: 9 सीटों पर उपचुनाव
चुनाव आयोग ने नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कुल 90 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है.UP By Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर सोमवार को प्रचार का शोर थम गया है. अब प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे.बुधवार 20 नवंबर को मतदान होगा. यूपी की सभी सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच मुख्य मुकाबला होगा.
UP Byelection 2024 Live Updates: यूपी उपचुनाव 2024
कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं. सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार खैर और सीसामऊ सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.UP bypolls Live Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे बंटोगे तो कटोगे पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह नारा उन्होंने अंग्रेजों से लेकर दिया है. यह अंग्रेजो के विचारवंशी लोग हैं . लोकतंत्र के इतिहास में इससे नेगेटिव नारा कोई नहीं हो सकता है. इस नारे पर वह खुद ही आपस में बंट गए हैं. इनके सहयोगी साथी अंदर ही अंदर उनके खिलाफ सुरंग खुद रहे हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि मुझे गुंडा और माफिया होने का खिताब दिया जा रहा है लेकिन मुख्यमंत्री खुद आईना नहीं देखते हैं.
UP bypolls Live Updates:रविवार को अखिलेश यादव ने केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब सरकार जनता में हार गई तो प्रशासन को आगे कर रही है. केंद्र और प्रदेश सरकार के नारे ही नहीं टकरा रहे हैं उनके इंजन भी आपस में टकरा रहे हैं जो नारे प्रदेश सरकार देती है उसको केंद्र सरकार के नेता काट दे रहे हैं. आज वही समस्याएं हैं, खाद नहीं है, किसान की आय दोगुनी नहीं हुई. जब सरकार को लगा कि जनता उनके खिलाफ वोट डालेगी तो उन्होंने तारीख बदल दी.
UP Byelection 2024 Live Updates: किन सीटों पर उपचुनाव?
प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर उपचुनाव होना है. 23 नवम्बर को नतीजों का ऐलान होगा. इनमें सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी पर सपा का कब्जा था, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में जीत दर्ज की थी. मीरापुर सीट रालोद के खाते में गई थी.- UP bypolls Live Updates: प्रयागराज फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में कल होगी वोटिंग, आज सुबह 10 बजे से पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना, 435 बूथों के लिए मुंडेरा मंडी से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, एक बूथ पर चार मतदान कर्मियों की लगाई गई है ड्यूटी, फूलपुर विधानसभा में कुल 4 लाख 7 हजार 366 मतदाता हैं, 2 लाख 23 हजार 560 पुरुष, 1 लाख 83 हजार 748 महिला जबकि थर्ड जेंडर के 58 मतदाता हैं, सभी बूथ पर सुरक्षा के लिहाज से बेहद कड़े इंतजाम रहेंगे।
UP Byelection 2024 Live Updates: कुंदरकी में कांटे की टक्कर
कुंदरकी सीट पर इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. 64 फीसदी मुस्लिम आबादी वाली इस सीट पर सपा की तरफ से हाजी रिजवान और बीजेपी ने रामवीर सिंह को टिकट दिया है.UP Byelection 2024 Live Updates: खैर सीट पर इस बार कौन कौन मैदान में?
खैर सीट से बीजेपी ने पूर्व सांसद राजवीर सिंह के बेटे सुरेंद्र दिलेर को उतारा है. वहीं सपा ने बीसपा और कांग्रेस में रहीं चारू कैन को टिकट दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में वह बसपा से चुनाव लड़ीं थीं और दूसरे नंबर पर रही थीं. बसपा ने यहां से पहल सिंह को उम्मीदवार बनाया है. आजाद समाज पार्टी से यहां नितिन कुमार चोटेल मैदान में हैं.UP Byelection 2024 Live Updates: खैर जातीय जातीय समीकरण
खैर सीट के अनुमानित जातीय समीकरण देखें तो यह जाट बहुल सीट है. इनकी संख्या करीब डेढ़ लाख है. इसके अलावा ब्राह्णण वोटर 70 हजार, एससी वोटर 55 हजार, ओबीसी 40 हजार मुस्लिम 35 हजार, ठाकुर 30 हजार, वैश्य 20 हजार अनुमानित वोटर हैं.UP bypolls Live Updates: खैर सीट
खैर सीट पर सपा एक भी बार जीत का स्वाद नहीं चख पाई है. उपचुनाव में सपा के लिए यहां कड़ी परीक्षा होगी. खैर सीट के इतिहास को देखें को बसपा यहां आखिरी बार 2002 में जीती थी. जबकि बीजेपी 1991, 1996 और 2017, 2022 में जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि रालोद ने यहां 2007 और 2012 में बाजी मारी. वही, कांग्रेस यहां 1974, 1980 में परचम लहराया था. 2017 और 2022 में यहां से बीजेपी के अनूप वाल्मीकि ने जीत दर्ज की थी. अब तक हुए चुनाव में यहां पांच-पांच बार रालोद और कांग्रेस, चार बार बीजेपी, एक बार बसपा ने जीत दर्ज की है.UP bypolls Live Updates: गाजियाबाद का जातीय समीकरण
गाजियाबाद विधानसभा में कुल वोटर करीब 4.61 लाख हैं. जिसमें 2.54 लाख पुरुष जबकि 2.07 लाख महिला मतदाता हैं. अनुमानित जातीय आंकड़े देखें तो यहां सबसे ज्यादा 82500 दलित, 56 हजार ब्राह्मण, 44 हजार ओबीसी, 36 हजार वैश्य, 35500 मुस्लिम, 26 हजार ठाकुर वोटर हैं. इसके अलवा पंजाबी, यादव, गुर्जर, जाट, कायस्थ और अन्य जातियों के वोटर भी हैं.UP bypolls Live Updates: गाजियाबाद से कौन-कौन मैदान में?
बीजेपी ने यहां से संजीव शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. वह बीजेपी महानगर के संघटने अध्यक्ष हैं. बीजेपी के ब्राह्मण प्रत्याशी के सामने सपा ने दलित उम्मीदवार सिंह राज जाटव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बसपा ने वैश्य समाज से आने वाले पीएन गर्ग को टिकट दिया है.UP bypolls Live Updates: गाजियाबाद विधानसभा सीट का रिकॉर्ड
गाजियाबाद सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. 2012 और 2017 में यहां से बीजेपी के अतुल गर्ग विधायक बने थे. उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी. जिसके चलते यहां उपचुनाव हो रहा है. गाजियाबाद सीट पर सपा केवल एक ही बार चुनाव जीतने में सफल हुई है. यह जीत 20 साल पहले उसे 2004 उपचुनाव में मिली थी. यहां से सपा के सुरेंद्र कुमार मुन्नी जीते थे. उपचुनाव में बीजेपी तीसरे नंबर पर रही थी. बीजेपी ने यहां से सुनीता दयाल को प्रत्याशी बनाया था.UP Byelection 2024 Live Updates:कुंदरकी में किसके बीच मुकाबला?
कुंदरकी सीट पर बीजेपी ने ठाकुर रामवीर सिंह को टिकट दिया है. उनको पिछले तीन चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.रामवीर ठाकुर बिरादरी से आते हैं, मुस्लिम वोटरों पर भी उनकी पकड़ अच्छी मानी जाती है. वहीं, सपा से हाजी रिजवान मैदान में हैं. 2002, 2012 और 2017 में वह यहां से जीत चुके हैं. बसपा ने यहां से हाजी रफतउल्ला उर्फ़ नेता छिद्दा को प्रत्याशी बनाया है.UP Byelection 2024 Live Updates: कुंदरकी सीट के समीकरण
मतदाताओं की बात करें तो इस सीट पर कुल 3,95,375 मतदाता है. जिनमें 1,56,000 हिंदू मतदाता और 2,39,375 मुस्लिम वोटर हैं. यानी विधानसभा क्षेत्र में अनुमानित मुस्लिम वोटर 65 फीसदी हैं. मुस्लिम मतदाता का जिस ओर झुकाव होता है उसकी जीत पक्की मानी जाती है. यही नहीं. मुस्लिम मतदाताओं में 80 हजार के करीब तुर्क बिरादरी के मतदाता हैं. जिनको साधना हर पार्टी की प्राथमिकता रहती है. इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी हैं, जिनमें बीजेपी को छोड़ बाकी सभी पार्टियों के प्रत्याशी मुस्लिम है जबकि चार मुख्य दलों के तुर्क प्रत्याशी हैं.UP Byelection 2024 Live Updates: कुंदरकी में 31 साल पहले खिला कमल
कुंदरकी सीट मुस्लिम बाहुल्य है. यहां 60 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम वोटर हैं. सपा ने यहां हाजी रिजवान को टिकट दिया है. जबकि बीजेपी से रामवीर सिंह फिर प्रत्याशी हैं. बसपा ने भी यहां मुस्लिम उम्मीदवार पर दांव खेला है और रफतउल्ला को टिकट दिया. बीजेपी के लिए इस सीट पर कमल खिलाना आसान नहीं है. बीजेपी आखिरी बार यहां 1993 में जीती थी. यानी 31 साल से भाजपा का यहां जीत का सूखा बरकरार है. इसे दूर करने के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही हैUP Byelection 2024 Live Updates: सीसामऊ विधानसभा सीट 2022 परिणाम (Sisamau Assembly Seat 2022 Result)
इरफान सोलंकी (सपा) - विजेता (79 हजार 163 वोट)
सलिल विश्नोई (बीजेपी) - हार (66 हजार 897 मत)
हार जीत का अंतर - लगभग 12 हजारUP bypolls Live Updates: मुस्लिम वोटर निर्णायक
इस सीट पर मुस्लिम वोटर हार-जीत में सबसे अहम माने जाते हैं. सपा के इरफान सोलंकी की पत्नी पर दांव लगाने की इसे बड़ी वजह माना जा रहा है. इस विधानसभा में अनुमानित जातीय वोटरों के आंकड़े देखें तो कुल वोटर 2 लाख 80 हजार हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 80 हजार मुस्लिम, 55 हजार ब्राह्मण, 35 हजार दलित, 20 हजार कायस्थ हैं. अन्य का आंकड़ा करीब 35 हजार है.UP bypolls Live Updates: सीसामऊ में आखिरी बार 1996 में खिला कमल
सीसामऊ विधानसभा के पिछले आंकड़े भी बीजेपी के पक्ष में नहीं रहे हैं. यहां आखिरी बार बीजेपी को 1996 में जीत मिली थी. 2012 के पूर्व यह सीट आरक्षित थी लेकिन नए परिसीमन के बाद सीसामऊ को सामान्य सीट कर दिया गया. बीते दो विधानसभा चुनाव में यहां सपा के इरफान सोलंकी जीतते रहे हैं. यानी बीजेपी को आखिरी बार इस सीट पर जीत 28 साल पहले मिली थी.UP bypolls Live Updates: सीसामऊ
सीसामऊ सीट 2002 में सपा के खाते में गई थी. इरफान सोलंकी यहां से विधायक बने. लेकिन एक मामले में सजा के बाद उनकी विधायकी चली गई. जिसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. सपा ने यहां इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया है. जबकि बीजेपी से सुरेश अवस्थी चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी के ब्राह्मण चेहरे के मुकाबले बसपा ने भी ब्राह्मण उम्मीदवार उतारा है. सियासी जानकारों की मानें तो अगर बसपा के वीरेंद्र शुक्ला अगर ब्राह्मण वोट काटते हैं तो इसका नुकसान बीजेपी को हो सकता है.UP Byelection 2024 Live Updates:यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर परचम लहराने के लिए पक्ष-विपक्ष सभी ने पूरी ताकत झोंक दी है. सपा के सामने जहां लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है तो बीजेपी हार का बदला लेने के लिए दमखम से उतरी है. उपचुनाव वाली सीटों को फतह करने के लिए हर सीट पर दो-दो मंत्रियों को उतारकर बीजेपी ने काफी पहले तैयारियां शुरू कर दी थीं. लेकिन सीसामऊ और कुंदरकी दो ऐसी सीटें हैं जहां कमल खिलाना बीजेपी के लिए आसान नहीं रहने वाला है.
UP Upchunav Live Updates: प्रयागराज -फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
केपी कॉलेज से मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां,
सुबह 10 बजे से पहले सभी मतदानकर्मियों को केपी कॉलेज पहुंचना होगा,
20 नवंबर को फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के वोट डाले जाएंup by election 2024 live updates: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव का प्रचार सोमवार शाम छह बजे थम गया. इन सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा.
up by election 2024 live updates:उत्तर प्रदेश में उप चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.