UP By-Election 2024 Highlights: मुस्लिम बहुल मीरापुर-कुंदरकी में बंपर वोटिंग, गाजियाबाद रहा सबसे फिसड्डी

प्रीति चौहान Nov 20, 2024, 21:31 PM IST

Uttar Pradesh By-election 2024 Highlights Updates: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. इन सभी सीटों पर सीधा मुकाबला योगी और अखिलेश के बीच माना जा रहा है. यहां तक कि यह चुनाव आने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. मतदान समाप्त होने पर ज़ी न्यूज के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. इसके अंदर भाजपा को जहां 4-6 तो सपा को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है.

UP By-election 2024 on 9 Seats Highlights Updates: यूपी की उपचुनाव वाली 9 विधानसभा सीटों पर आज मतदान शुरू हो गया है. 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं जबकि, 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष तैयारियां की हैं.


यूपी में ये उपचुनाव 2027 का सेमीफाइनल है, जो यूपी की सत्ता के सिंहासन का रास्ता तय करेगा. अम्बेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर नगर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर, मुरादाबाद की कुंदरकी और गाजियाबाद सीट के लिए हो रहे उपचुनाव. वोटिंग से पहले सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. अपने पत्र में सपा ने बुर्का उठाकर मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग नहीं करने की मांग की है.


उपचुनावों में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, कुंदरकी में अब तक सबसे ज्यादा 57.7% मतदान हुआ है. इसके अलावा, अन्य क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा: मीरापुर में 57.1%, गाजीयाबाद में 33.30%, खैर 46.30%, करहल 54.10%, सीसामाऊ 49.10%, फूलपुर 43.43%, कटेहरी 56.90%, मझवां 50.41


 

नवीनतम अद्यतन

  • UP Byelection 2024 Live: यूपी की सभी सीटों पर मतदान संपन्न

    उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न . सभी सीटों पर मिलाकर अनुमानित 49.3 प्रतिशत मतदान हुआ. 

    मीरापुर विधानसभा में 57.1% मतदान
    कुंदरकी विधानसभा में 57.7% मतदान
    गाजियाबाद विधानसभा में 33.3% मतदान 
    खैर विधानसभा में 46.3% मतदान
    करहल विधानसभा में 54.1% मतदान
    सीसामऊ विधानसभा में 49.1% मतदान
    फूलपुर विधानसभा में 43.4% मतदान
    कटेहरी विधानसभा में 56.9% मतदान
    मझवां विधानसभा में 50.4% मतदान

  • Kedarnath Byelection 2024 Live: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में समाप्त हुआ मतदान

    केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कुल 58.90% हुआ मतदान. 90875 मतदाताओं में से 53526 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 44919 में से कुल 25197 पुरुष और 45956 महिला मतदाताओं में से कुल 28329 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

  • Zee News AI Exit Poll 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव का एग्जिट पोल

    Zee News AI Exit Poll के अनुसार उत्तर प्रदेश में भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर. जी न्यूज के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 4-6 तो वहीं सपा को 3-5 सीट मिलने का अनुमान.

  • Kedarnath Byelection 2024 Live: 5 बजे तक मतदान

    केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में 5 बजे तक 56.78 प्रतिशत मतदान. 

  • UP Byelection 2024 Live: 5 बजे तक मतदान

    कटेहरी विधानसभा में 56.69% मतदान 
    मझवां विधानसभा में 50.41% मतदान
    खैर विधानसभा में 46.55% मतदान
    मीरापुर विधानसभा में 57.02% मतदान
    गाजियाबाद विधानसभा में 33.30% मतदान
    करहल विधानसभा में 53.92% मतदान
    फूलपुर विधानसभा में 43.43% मतदान 
    कुंदरकी विधानसभा में 57.32% मतदान
    सीसामऊ विधानसभा में 49.03% मतदान 

  • UP Byelection 2024 Live: 5 बजे तक मतदान

    खैर विधानसभा उपनिर्वाचन में 05 बजे तक लगभग मतदान 46.55 फीसदी हुआ है. 

  • Kedarnath Byelection 2024 Live: 3 बजे तक मतदान

    केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में 3 बजे तक 47 प्रतिशत मतदान.

  • UP Byelection 2024 Live: 3 बजे तक मतदान

    कटेहरी विधानसभा में 49.43% मतदान 
    सीसामऊ विधानसभा में 40.29% मतदान 
    खैर विधानसभा में 39.00% मतदान
    करहल विधानसभा में 44.64% मतदान
    मझवां विधानसभा में 43.64% मतदान
    कुंदरकी विधानसभा में 50.03% मतदान
    गाजियाबाद विधानसभा में 27.44% मतदान
    मीरापुर विधानसभा में 49.06% मतदान 
    फूलपुर विधानसभा में 36.58% मतदान 

  • UP Byelection 2024 Voting: उपचुनाव में शिकायत मिलने पर कई पुलिसकर्मी सस्पेंड
    कानपुर के सीसामऊ विधानसभा के वीडियो पर पुलिस का संज्ञान,सीसामऊ में दो पुलिस वाले सस्पेंड किए गए. मतदाता पहचान पत्र चेकिंग पर दो SI सस्पेंड..मुजफ्फरनगर में चुनाव आयोग का एक्शन, ECI की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 2 दारोगा निलंबित. वहीं एसएसपी मुरादाबाद ने शिकायत मिलने पर कुंदरकी में एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को ड्यूटी से हटाया तीनो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश। मतदान स्थल पर मिली थी शिकायत।

  • Mirapur byelection 2024: गाइडलाइन के उल्लंघन पर दो दरोगा निलंबित
    मीरापुर उपचुनाव में दो सब इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, एसएसपी ने दो सब इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड, स्थानीय लोगों ने मतदाताओं को वोट न डालने के लगाए थे आरोप, ECI की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 2 दारोगा निलंबित.

  • UP Byelection 2024 Live: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का अखिलेश पर पलटवार
    यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का जो आरोप लगाए हैं वह उनकी हताशा है. समाजवादी पार्टी ने अपने माफिया और गुंडो को आगे कर दिया है. समाजवादी पार्टी की लोग उपचुनाव को रक्त रंजित करने का पूरा प्रयास कर रहे. पूरा उत्तर प्रदेश लाल टोपी वालों का कारनामा देख रहा है. मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के गुंडो ने एक बच्ची की जान ले ली. सपा अध्यक्ष में सवाल पूछने के बाद जो जवाब दिया. वह बेहद खराब था. मैनपुरी में लाल टोपी वालों ने जो बेटी की हत्या की वह बहुत ही गलत है. उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने लोगों को बाहर से बुलाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की उपचुनाव में बुर्का पहनकर महिलाओं ने फर्जी वोटिंग कर रहे हैं. अखिलेश यादव और उनके गुंडे फिर से आतंक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. फर्जी वोटिंग करना समाजवादी पार्टी की पहचान है. समाजवादी पार्टी खुलेआम निर्वाचन अधिकारियों को नौकरी से हटवाने की धमकी दे रही है.

  • Sisamau Byelection 2024: सपा की शिकायत पर पुलिसकर्मी सस्पेंड
    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की शिकायत पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने सीसामऊ में मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड चेक कर रहे पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया.

     

  • Up Election Live update: कानपुर में 1:00 बजे तक 28.53% मतदान दर्ज

    कानपुर: कानपुर में हो रहे चुनाव के दौरान 1:00 बजे तक कुल 28.53% मतदान दर्ज किया गया है. चुनाव अधिकारियों के अनुसार, मतदान का प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है. शहर में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. 

  • Up Live Update: गाजियाबाद सदर सीट उपचुनाव: 1 बजे तक 20.73% पुरुष, 23.42% महिला और 17.66% कुल वोटरों ने किया मतदान

    गाजियाबाद:  गाजियाबाद विधानसभा सीट के उपचुनाव में 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत जारी किया गया. मतदान के दौरान पुरुषों ने 20.73%, महिलाओं ने 23.42% और कुल मिलाकर 17.66% वोटरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. चुनाव अधिकारियों के अनुसार, यह आंकड़े समय-समय पर बदल सकते हैं और अधिक संख्या में मतदान की उम्मीद जताई जा रही है. उपचुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, और मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित किया जा रहा है.

  • Akhilesh Yadav PC Live Update: अखिलेश यादव ने SC और निर्वाचन आयोग से की अपील, वीडियो साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की मांग

    समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील की है कि हाल ही में प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लिया जाए और चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए दंडात्मक कार्रवाई की जाए. जो पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी की जांच कर रहे हैं, उन्हें वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि पुलिस को आधार आईडी या पहचान पत्र जांचने का कोई अधिकार नहीं है. 

  • UP By-Election Live: सपा के कैंडिडेट ने पुलिस पर वोटरों को परेशान करने का लगाया आरोप 

    मीरापुर: मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट सुम्बुल राणा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी वोटरों को परेशान कर रहे हैं और मतदान प्रक्रिया को बाधित कर रहे हैं. सुम्बुल राणा ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी वोटर्स के ID चेक कर रहे हैं, 

     

  • UP By-Election 2024Live:  प्रयागराज डीसीपी नगर का बयान, सकुशल मतदान जारी

    प्रयागराज डीसीपी ने कहा कि फूलपुर विधानसभा में सकुशल मतदान हो रहा है, कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं है. सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है और गड़बड़ी फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है. निष्पक्ष मतदान को सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिकता है, किसी भी गलत गतिविधि पर कार्रवाई की जाएगी.

  • UP By-Election Live: करहल में महिला का शव बोरी में मिला, सपा में वोट न देने पर हत्या का आरोप

    मैनपुरी: करहल थाना क्षेत्र में एक महिला का शव बोरी में बंद मिला. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि सपा में वोट न देने पर युवती का अपहरण कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने नामजद आरोपी प्रशांत यादव और उसके साथी को गिरफ्तार किया.

  • Majhawan By-Election 2024 Live: मझवां में वोटिंग प्रतिशत
    मझवां विधानसभा सीट पर 20.41% मतदान हुआ

  • Phoolpur By-Election 2024 Live: फूलपुर में वोटिंग प्रतिशत
    फूलपुर विधानसभा सीट पर 17.68% हुआ मतदान और कटेहरी विधानसभा सीट पर 24.28 मतदान

  • Karhal By-Election 2024 Live: करहल और शीशामऊ में वोटिंग प्रतिशत
    करहल विधानसभा सीट पर 20.71% मतदान और शीशामऊ विधानसभा सीट पर 15.91% मतदान

     

  • Ghaziabad By-Election 2024 Live: वोटिंग प्रतिशत
    ग़ाज़ियाबाद विधानसभा सीट 12.8% और खैर विधानसभा सीट पर 19.18% मतदान

  • UP By-Election 2024 Live: मीरापुर-कुंदरकी में बंपर वोटिंग
    मीरापुर विधानसभा सीट पर सुबह 11:00 बजे तक 26. 18% मतदान हुआ, कुंदरकी विधानसभा सीट पर 28.54% मतदान हुआ.

  • UP By-Election 2024 Live: मतदान प्रतिशत
    11:00 बजे तक 277 कटेहरी विधानसभा में मतदान प्रतिशत– 24.27%
  • UP By-Election 2024 Live:मीरापुर उपचुनाव में मतदान के दौरान हंगामा
    मीरापुर उपचुनाव में मतदान के दौरान हंगामा हुआ. ककरौली में भीड़ ने पथराव किया. वहीं, पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को दौड़ाया और भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी मौके पर पहुंचे.

  • UP By-Election 2024 Live: करहल में वोटिंग प्रतिशत 
    करहल में 11 बजे तक 20.2 प्रतिशत मतदान

  • Kedarnath Upchunav Voting Live: केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी
    भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने किया मतदान
    अपने गांव सारी पोलिंग बूथ पर किया मतदान
    कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने किया मतदान
    अपने गांव भड़ज में किया मतदान

  • UP Upchunav Voting Live: वोटिंग के बीच SP का बड़ा आरोप 
    कटेहरी में बूथ कब्जा किया जा रहा-SP 
    'बूथ नंबर 120, 121 पर कब्जे की कोशिश'
    'BJP का झंडा लगाकर कब्जे की कोशिश'

  • Kedarnath Upchunav Voting Live: केदारनाथ उपचुनाव अपडेट
    केदारनाथ विधानसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक कुल मतदान 4.30% हुआ है.

  • UP Upchunav Voting Live: मुजफ्फरनगर के ककरौली में बवाल
    मुजफ्फरनगर के ककरौली में बवाल हो गया है. यहां मुस्लिम मतदाताओं ने पुलिस पर वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में जाम लगाने की कोशिश भी की गई है. इस दौरान पुलिस पर पथराव हुआ है.

  • UP Upchunav Voting Live: 2027 की जंग का 'उपचुनावी' ट्रेलर 

  • UP Upchunav Voting Live: कौन जीतेगा मीरापुर का मैदान? 

  • UP Upchunav Voting Live:  सुबह 9 बजे तक कहां-कितना मतदान?
    यूपी की 9 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 9 बजे तक कटेहरी में 11.48%, गाजियाबाद में 5.36%, सीसामऊ में 5.73 %, मंझवा में 10.55%, मीरापुर में 13.01%, खैर (SC) में 9.03%, फुलपुर में 8.83% और कुंदरकी में 13.59% मतदान हुआ.

  • UP Upchunav Voting Live: उपचुनाव के लिए अखिलेश की अपील 
    9 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं-अखिलेश 
    'सभी मतदाताओं से मेरी अपील है'
    'अपना वोट डालने जरूर जांए'
    'करें 100% मतदान, रहें 100 प्रतिशत सावधान'

  • UP Upchunav Voting Live: वोटिंग वाले दिन क्या बोले तेज प्रताप यादव? 

  • UP Upchunav Voting Live: किसे मिलेगा मां विंध्वासिनी का 'आशीर्वाद'? 

  • UP Upchunav Voting Live: बीएसपी सुप्रीमो मायावती की वोटर्स से अपील
    बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है. मायावती ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र व झारखण्ड राज्य में विधानसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के साथ ही यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी समस्त वोटरों से ’पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प के साथ वोट डालने की अपील. वोट के जरिए पार्टी व सरकार को जनहित एवं जनकल्याण के लिए बाध्य करना जरूरी.

  • UP Upchunav Voting Live: गाजियाबाद कंपोजिट विद्यालय में बूथ नंबर 310 EVM खराब
    गाजियाबाद के इस्लामनगर छोटा कला गाजियाबाद कंपोजिट विद्यालय में बूथ नंबर 310 evm खराब हो गई. एमआईएम प्रत्याशी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत की. लगभग आधा घंटे से मशीन खराब होने की बात सामने आ रही है.

  • UP Uttarakhand Upchunav Voting Live: कड़ाके की ठंड में भी जोश हाई
    केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कड़ाके की सर्दी में भी मतदाता गर्म कपड़े और मफलर लपेट कर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और बड़े ही उत्साह के साथ वोटिंग कर रहे हैं. धूप निकलने के बाद मतदाताओं की भीड़ भी मतदान केंद्रों पर लगी है. 

  • UP Uttarakhand Upchunav Voting Live: उपचुनाव की जंग, कौन करेगा दंग? 

  • UP Upchunav Voting Live: बीजेपी प्रत्याशी ने मंदिर में किए दर्शन
    करहल विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी ने बिधूना गांव में मार्कंडेय मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर में दर्शन के बाद अनुज प्रताप सिंह यादव ने कहा कि भाजपा यहां से जीतकर जाएगी.

  • UP Upchunav Voting Live: समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
    अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा के बूथ संख्या 120, 121 पर पूर्व सांसद रितेश पांडे के समर्थकों द्वारा बूथ पर भाजपा का झंडा लगाकर किया जा रहा कब्जा. पार्टी ने कहा  कि संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
  • UP By Election 2024 Voting LIVE:यूपी उपचुनाव पर सीएम योगी की अपील 
    9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है-योगी 
    'सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील'
    'उपचुनाव में मतदान जरूर करें'
    'यूपी की विकास यात्रा को गति, शक्ति दें'
  • UP By Election 2024 Voting LIVE:उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी 
    अलीगढ़ की खैर सीट पर मतदान 
    मैनपुरी की करहल सीट पर वोटिंग 
    कानपुर की सीसामऊ सीट पर वोटिंग 
  • UP Upchunav Voting Live: समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सिंह राज सिंह जाटव वोट डालने के लिए ईस्ट दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रताप विहार पहुंचे जहां उन्होंने कहा उन्होंने जनता के मुद्दे के साथ में विकास कार्य स्कूल कॉलेज गंगाजल पानी अस्पताल जैसे मुद्दों को उठाया है वैसे मैं उन्हें यकीन है कि जनता उन्हें जरूर प्यार देगी.

  • UP By Election 2024 Voting LIVE: अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है
    वोट डालने लोग सुबह सुबह पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. अखिलेश यादव के चेकिंग वाले बयान पर मुस्लिम मतदाता का कहना है कि चेकिंग बिल्कुल होनी चाहिए, बुर्के में कौन वोटिंग कर रहा है कैसे पता चलेगा.
  • UP Upchunav Voting Live: यूपी में नौ सीट पर मतदान जारी
    मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए चुनाव आयोग के दफ्तर में मोनिटरिंग शेल बनाया गया है जहां से 9 विधानसभा सीटों के पोलिंग बूथ पर नज़र रखी जा रही है
  • UP By Election 2024 Voting LIVE: पुलिस से उलझते सपा प्रत्याशी का वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो मे सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और उनके समर्थक पुलिस से हॉट टॉक करते आ रहे नजर. पुलिस से उलझते सपा प्रत्याशी का वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो मे सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और उनके समर्थक पुलिस से हॉट टॉक करते आ रहे नजर, वायरल वीडियो मे सपा प्रत्याशी और उनके समर्थक पुलिस द्वारा चेकिंग करके अंदर जाने को लेकर कर रहे बहस हटो से हटा रहे चेक पोस्ट पर लगे बेरीक़ेटिंग, कुंदरकी विधानसभा के क्षेत्र के भिकनपुर का बताया जा रहा वायरल वीडियो

  • UP Upchunav Voting Live: समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
    कानपुर की सीसामऊ विधानसभा के वॉर्ड 71 में हमीम कॉलेज पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है. पार्टी ने कहा है कि संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

     

  • UP Upchunav Voting Live: खैर उपचुनाव
    खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए की मतदाता लाईन में लगे हैं.

     

  • UP Upchunav Voting Live: यूपी उपचुनाव पर सीएम योगी की अपील 
    9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है-योगी 
    'सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील'
    'उपचुनाव में मतदान जरूर करें'
    'यूपी की विकास यात्रा को गति, शक्ति दें'

  • UP By Election 2024 Voting LIVE: मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा के भीखनपुर कुलवाड़ा में बूथ संख्या 362, 363 पर पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए मतदाताओं का पहचान पत्र चेक किया जा रहा है।

    संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

  • UP By Election 2024 Voting LIVE: मझवां, मिर्जापुर: मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। वीडियो श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, कछवा मतदान केंद्र संख्या से है।

  • 227 बूथों पर की गई वेब कास्टिंग
    सीसामऊ उपचुनाव में बूथों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए 227 बूथ वेब कास्टिंग के लिए चिन्हित किए गए हैं। बूथों के अंदर तक सीसीटीवी तक लगाए गए हैं। 275 बूथों में 227 बूथ अतिसंवेदनशील श्रेणी में आते हैं। निगरानी के लिए 46 कर्मियों को लगाया गया है। निगरानी के लिए अलग से कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट सीसामऊ से बाहर नहीं जा पाएंगे. सीसामऊ आरओ रामशंकर ने बताया कि 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। पहली बार सेक्टर मजिस्ट्रेट के मोबाइल नंबर और गाड़ी को जीओ टैग से कनेक्ट किया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों के बाहर नहीं जा सकेंगे। इन बूथों पर रहेगी विशेष व्यवस्था

     

  • UP Upchunav Voting Live: सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव
    दुल्हन की तरह तैयार किए गए बूथ-चुन्नीगंज स्थित नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां पर मतदाताओं के स्वागत के लिए टेंट, रेड कारपेट और बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं बुजुर्गों को लाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए ई-रिक्शा की व्यवस्था भी गई है.

     

  • UP By Election 2024 Voting LIVE: वेस्‍ट यूपी में सबसे ज्‍यादा सीटें
    वेस्ट यूपी में 4 सीटें खैर और मीरापुर, कुंदरकी और गाजियाबाद हैं.  बाकी की 3 सीटें अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी सीट, फूलपुर, मझवां पूर्वांचल में, और अवध में सीसामऊ, करहल विधानसभा सीट शामिल हैं

  • UP Upchunav Voting Live: सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव चुन्नीगंज नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज (आदर्श बूथ)
    उपचुनाव में मतदान के लिए पोलिंग सेंटर तैयार: 227 बूथों पर CCTV से होगी निगरानी; युवा, सखी और दिव्यांग बूथों पर विशेष व्यवस्था
    सीसामऊ उपचुनाव में मतदान केंद्रों को पूरी तरह तैयार कर दिया है। 48 मतदान केंद्रों में 275 बूथ तैयार किए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र के बाहर व्यवस्थाओं को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर सखी मतदान केंद्र, युवा बूथ और दिव्यांग बूथ तैयार किए गए हैं। बिजली, पानी, रैंप की व्यवस्था की गई.चुनाव आयोग के निर्देश पर बूथों पर रैंप, बिजली, पानी, बैठने की छायादार व्यवस्था को पूरा किया गया है.सूटरगंज, ग्वालटोली, मैकरॉबर्टगंज, चुन्नीगंज, सीसामऊ, बेकनगंज, अशोक नगर, चमनगंज, आचार्य नगर हलीम मुस्लिम डिग्री कॉलेज, हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज, मुस्लिम जुबली बालिका इंटर कॉलेज समेत सभी 48 मतदान केंद्रों पर बूथ तैयार किए गए हैं.

     

  • UP Upchunav Voting Live: मुजफ्फरनगर -मीरापुर उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
    मीरापुर क्षेत्र को 6 जोन और 33 सेक्टरो में बांटा गया
    मीरापुर में 151 मतदान केंद्र व 328 मतदेय स्थल बने
    164 पोलिंग बूथो की डायरेक्ट लाइव मॉनेटिंग होगी
    बूथों पर वीडियो ग्राफी व पुलिस फोर्स की तैनाती है
    3 लाख 25 हजार मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
    सुबह 7:00 बजे से 5:00 बजे शाम तक होगा मतदान
    मीरापुर सीट पर 106 बूथ संवेदनशील बनाए गए
    360 सब इंस्पेक्टर, 2000 कांस्टेबल की बूथों पर तैनाती
    तीन कंपनी पीएसी और आठ कंपनी आरपीएफ की तैनाती
    मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर मतदान हुआ धीरे-धीरे शुरू

  • UP By Election 2024 Voting LIVE: उपचुनाव की जंग, कौन करेगा दंग ? 
    सपा का किला..भेदेगी बीजेपी ? 
    आरपार की जंग, जनता किसके संग ?
    2027 की जंग का 'उपचुनावी' ट्रेलर 

     

  • UP Upchunav Voting Live: मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा मे मतदान
    सुबह ही पहुंचने शुरू हुए मतदाता
    मतदाता बोले बहुत खुश है नहीं आ रही कोई समस्या।

     

  • UP Upchunav Voting Live: कटहरी मतदान

    अंबेडकर नगर की कटहरी विधानसभा में वोटिंग शुरू हो चुकी है मतदाता उत्साहित होकर वोट डाल रहे हैं. व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंची महिला ने कहा कि उनके हाथ पैर काम नहीं करते लेकिन फिर भी वोट डालने निकली है।

  • UP Upchunav Voting Live: फूलपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी
    बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे।
    बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे।

  • UP Upchunav Voting Live: उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी
    मुजफ्फरनगर-मीरापुर उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट. मीरापुर क्षेत्र को 6 जोन और 33 सेक्टरो में बांटा गया. मीरापुर में 151 मतदान केंद्र व 328 मतदेय स्थल बने. 164 पोलिंग बूथो की डायरेक्ट लाइव मॉनेटिंग होगी. बूथों पर वीडियो ग्राफी व पुलिस फोर्स की तैनाती है. 3 लाख 25 हजार मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग. सुबह 7:00 बजे से 5:00 बजे शाम तक होगा मतदान. मीरापुर सीट पर 106 बूथ संवेदनशील बनाए गए. 360 सब इंस्पेक्टर, 2000 कांस्टेबल की बूथों पर तैनाती. तीन कंपनी पीएसी और आठ कंपनी आरपीएफ की तैनाती. मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर मतदान हुआ धीरे-धीरे शुरू. 

     

  • UP By Election 2024 Voting LIVE: शीशमऊ विधानसभा उपचुनाव में व्हील चेयर से आई मतदाता मतदान करने

     

  • UP By Election 2024 Voting LIVE: कुंदरकी मे मतदान केंद्र पहुच डीएम और एसएसपी मुरादाबाद ने लिया सुरक्षा का जायजा. बोले डीएम मुरादाबाद शांतिपूर्ण प्रक्रिया से मतदान चल है. लोगों से की वोट डालने की अपील।

     

  • UP By Election 2024 Voting LIVE: प्रयागराज की फूलपुर पर वोटिंग जारी
    सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी है.

     

  • UP Upchunav Voting Live:मतदान आपका अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है!

    उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव-2024 को लेकर आज हो रहे मतदान में सभी मतदाता भाइयों एवं बहनों से आग्रह करता हूं कि अपने क्षेत्र के उत्तम विकास, बेहतर सुशासन एवं समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

  • UP Upchunav Voting Live:मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा के बूथ संख्या 232 पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं को अब तक नहीं बांटी गई पर्ची।

    संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

  • UP Upchunav Voting Live: मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा के किथोड़ा में बूथ संख्या 266, 267 एवं 268 पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है।

    संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

     

  • UP By Election 2024 Voting LIVE: वोटिंग से पहले बुर्का विवाद खत्‍म
    वोटिंग के दौरान पुलिसवाले किसी भी महिला का बुर्का और घूंघट हटवाकर चेहरा चेक नहीं देख सकते हैं.  यह आदेश मंगलवार को यूपी चुनाव आयोग ने दिए हैं.

     

  • UP Upchunav Voting Live: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू
     पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी में सुबह की शुरुआत कोहरे से हुई. चुनावी प्रक्रिया में 16318 मतदान कर्मी और सुरक्षा के लिए अर्ध सुरक्षाबल तैनात हैं।

  • UP By Election 2024 Voting LIVE: सभी मतदाता करें वोटिंग-योगी
    उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है। 
    सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें।

  • UP By Election 2024 Voting LIVE: खैर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने किया जीत का दावा
    खैर उपचुनाव: अलीगढ़ की खैर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है.

     

  • UP By Election 2024 Voting LIVE: अखिलेश यादव ने की वोट की अपील
    उप्र में जिन 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहाँ के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए, अपना वोट डालने ज़रूर जाएं। 

    करें सौ प्रतिशत मतदान!
    रहें सौ प्रतिशत सावधान!

  • UP By-Election 2024 Live: गाजियाबाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सिंह राज सिंह जाटव के खिलाफ थाना सिहानी गेट में मुकदमा हुआ दर्ज महिलाओं को सूट बांटने और प्रलोभन देकर वोटरो को लुभाने के मामले को लेकर मुकदमा हुआ दर्ज ब्रह्मपाल सिंह राजेंद्र ढिल्लों और सिंह राज जाटव के खिलाफ नाम जद मुकदमा हुआ दर्ज पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से दो-दो सूट हुए बरामद सिहानी गेट थाने के उप निरीक्षक अमित कुमार सोनी ने दर्ज कराया मुकदमा
  • UP By Election 2024 Voting LIVE:मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ।

     

  • UP By Election 2024 Voting LIVE: मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश): कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव, मतदान शुरू हो गया है। वीडियो उच्च माध्यमिक विद्यालय भैसिया मतदान केंद्र संख्या-5 से है।

     

  • UP By Election 2024 Voting LIVE: फूलपुर से भाजपा विधायक को टिकट
    फूलपुर से दीपक पटेल को बीजेपी टिकट मिला है, जो पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल के बेटे हैं. दीपक पटेल बसपा विधायक रहे हैं. अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से सुरेंद्र दिलेर को टिकट मिला है, जो पूर्व बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर के बेटे हैं.करहल सीट से बीजेपी ने मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. यहां से आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव की सगी बहन के पति अनुजेश यादव को मैदान में उतारा गया है.

     

  • UP By-Election 2024 Live: गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथ no 232 पर मोकपोल के दौरान बीबीपेट में फसी पर्ची evm को ठीक करने के किया जा रहे हैं प्रयास
  • UP By-Election 2024 Live: रेड कार्ड..कटेहरी में'कोहराम'
    सपा सांसद का बड़ा आरोप 
    वोटिंग से ठीक पहले गरमाई सियासत 
    वोटर्स को डरा रही पुलिस-SP 

     

  • UP By-Election 2024 Live: उपचुनाव के लिए वोटिंग आज 

    यूपी की 9 सीटों पर होगी वोटिंग 
    उत्तरखंड की 1 सीट पर होगा मतदान 
    सुबह 7 बजे से शुरु होगी वोटिंग
    सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

  • UP By-Election 2024 Live: सपा का किला..भेदेगी बीजेपी ? 
    आरपार की जंग, जनता किसके संग ? 
    उपचुनाव का दंगल..किसका होगा मंगल
    यूपी की 9 सीटों पर होगी वोटिंग 

  • UP By Election 2024 Voting LIVE: उपचुनाव के लिए वोटिंग आज 
    यूपी की 9 सीटों पर होगी वोटिंग 
    मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर वोटिंग 
    अंबेडकरनगर के कटेहरी में मतदान 
    प्रयागराज की फूलपुर सीट पर वोटिंग 
     
  • Phulpur UpChunav 2024 Voting Updates: फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी, सपा, बसपा समेत कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है और अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी ने दीपक पटेल, बसपा ने जितेंद्र सिंह और सपा ने मुजतबा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया गया है. इन सभी 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आखिरकार आज हो जाएगा.
  • Phulpur UpChunav 2024 Voting Updates: यूपी के प्रयागराज जनपद की फूलपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. सुबह 7 बजे से लोग वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे हैं.  फूलपुर के 4,07,944 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिसमें 2,23,842 पुरुष मतदाता है और 1,84,044 महिला मतदाता हैं. मतदान से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना के लिए बने रहिए हमारे साथ. 
  • UP By-Election 2024 Live: विधानसभा में दलों की स्थिति
    उत्तर प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के 251 और सपा के 105 विधायक हैं. अपना दल (सोनेलाल) के 13 और रालोद के 8 एमएलए हैं. ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा के छह और निषाद पार्टी के 5 विधायक हैं.राजा भैया की जनसत्ता दल के दो और कांग्रेस के दो विधायक हैं. बीएसपी का एक विधायक है. अभी दस सीटें खाली हैं. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव कोर्ट में एक केस के कारण नहीं हो पाया. 

     

  • UP By-Election 2024 Live: सीसामऊ में इरफान सोलंकी का इम्तेहान
    सीसामऊ में सपा विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी के केस में सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद अयोग्य करार दिया गया था. इसके बाद वहां उपचुनाव हो रहा है. इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी के मुकाबले यहां बीजेपी के सुरेश अवस्थी से सीधी टक्कर है. करहल विधानसभा सीट पर 2022 में अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से जीत के बाद उन्होंने विधानसभा सीट छोड़ दी थी. कटेहरी विधानसभा सीट पर लालजी वर्मा जीते थे, जो अब सांसद बन चुके हैं. उनकी पत्नी शोभवती वर्मा चुनाव मैदान में हैं.

  • UP By-Election 2024 Live: गाजियाबाद में सबसे ज्यादा वोटर, सबसे ज्यादा प्रत्याशी
    गाजियाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे कम 5-5 उम्मीदवार खैर और सीसामऊ सीट पर हैं. सपा ने विधानसभा चुनाव 2022 में सीसामऊ, कटेहरी विधानसभा, कुंदरकी और करहल सीट पर जीत पाई थी. बीजेपी का कमल फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट पर खिला था. मीरापुर आरएलडी के खाते में गई थी और अब वो बीजेपी के साथ है. कांग्रेस उपचुनाव की दौड़ से बाहर है. बसपा ने नौ सीटों पर प्रत्याशी जरूर उतारे, लेकिन मायावती या आकाश आनंद जमीनी प्रचार में दिखाई नहीं दिए.असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. नगीना सांसद चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सीसामऊ के अलावा 8 सीटों प्रत्याशी लड़ाए हैं. 
  • UP By-Election 2024 Live: चुनाव आयोग का प्लान
    निर्वाचन आयोग ने बताया कि वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र वोटिंग के लिए मान्य होंगे.मतदान प्रतिशत के बारे में भी चुनाव आयोग अपडेट देगा. मतदान में गड़बड़ी से जुड़ी शिकायत 18001801950 पर दर्ज करा सकते हैं.
  • UP By Election 2024 Voting LIVE: कटेहरी सीट
    कुल वोटर 401165
    मझवां सीट 
    कुल वोटर-399633 
  • UP By-Election 2024 Live: फूलपुर सीट 
    कुल मतदाता- 407944 
    पुरुष -223842 
    महिला वोटर-184044 
  • UP By-Election 2024 Live: सीसामऊ सीट
    कुल वोटर- 271042 
    पुरुष -143768 
    महिला -127273 
    छह प्रत्याशी
  • UP By Election 2024 Voting LIVE: खैर विधानसभा सीट
    कुल वोटर 402819
    पुरुष मतदाता 215088
    महिला वोटर-187709 
  • UP By-Election 2024 Live:कुंदरकी सीट
    कुल मतदाता - 384673 
    पुरुष-208524  
    महिला वोटर-176136  
    उम्मीदवार-00
  • UP By-Election 2024 Live:मीरापुर सीट
    कुल मतदाता-324571  
    पुरुष-171912  
    महिला-152644  
    उम्मीदवार-11
  • UP By Election 2024 Voting LIVE: यूपी की नौ सीटों पर बुधवार 20 नवंबर को सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा. इन नौ सीटों पर 34 लाख 35 हजार से अधिक मतदाता हैं. शाम 5 बजे के बाद पोलिंग बूथ के अंदर पहुंच गए वोटर ही मतदान कर पाएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, 9 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 3718 मतदान केंद्र हैं. यहां इन सीटों पर 90 उम्मीदवार हैं.
  • UP By-Election 2024 Live: वोटिंग से पहले सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. अपने पत्र में सपा ने बुर्का उठाकर मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग नहीं करने की मांग की है.
  • UP By-Election 2024 Live: मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष तैयारियां की हैं.  यूपी में ये उपचुनाव 2027 का सेमीफाइनल है, जो यूपी की सत्ता के सिंहासन का रास्ता तय करेगा.
  • UP By-Election 2024 Live: वेस्ट यूपी में खैर और मीरापुर, कुंदरकी,गाजियाबाद और पूर्वांचल में अंबेडकरनगर, जिले की कटेहरी सीट और फूलपुर, मझवां और अवध में सीसामऊ, करहल विधानसभा सीट शामिल हैं. इनमें आठ विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां लोकसभा चुनाव में विधायकों के चुनाव जीतने के बाद उपचुनाव हो रहा है. 
  • UP By-Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की निर्णायक घड़ी आ गई है. बुधवार को पूर्वांचल, अवध और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फैली नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा.
  • UP By Election 2024 Voting LIVE: यूपी की उपचुनाव वाली 9 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं जबकि, 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link