कौन हैं मेरठ के सपा विधायक अतुल प्रधान, 58 मुकदमे, विधानसभा में बवाल के पहले भी विवादित बयानों और हंगामे को लेकर रहे बदनाम
Atul Pradhan: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को स्पीकर सतीश महाना ने सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया है. आज हम आपको बताएंगे कि कौन है सपा विधायक अतुल प्रधान...
Atul Pradhan Biography: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को स्पीकर सतीश महाना ने सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया है. यह घटना उस वक्त हुई जब सूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जब खड़े होकर बोलने की कोशिश की. तो विपक्ष ने तानाशाही का आरोप लगाया और "गली गली में शोर है...चोर है" जैसे नारे भी लगाए. इस पर खन्ना ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि ऐसा बर्ताव सहन नहीं किया जाएगा. यह सही नहीं है और ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
विधानसभा अध्यक्ष से की हस्तक्षेप की मांग
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की. इसके बाद, सतीश महाना खड़े हुए और विधानसभा अध्यक्ष ने पहले विपक्षी विधायकों को शांतिपूर्वक समझाने की कोशिश की. लेकिन विपक्ष का गुस्सा जारी रहा. बार-बार समझाने के बाद जब सपा के विधायक अतुन प्रधान नहीं मानें तो स्पीकर ने गुस्से में अतुल प्रधान को आदेश दे दिया कि अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए विधानसभा सदन से निष्कासित किया जाता है.
मेरठ में हुआ था जन्म
1983 में मेरठ जिले के सरधना में जन्मे अतुल प्रधान को समाजवादी पार्टी का ताकतवर नेता माना जाता है. अतुल प्रधान के पिता ज्ञानेन्द्र प्रधान और मां ब्रह्मावती देवी दोनों का निधन हो चुका है. जब अतुल महज तीन साल के थे. तब उनकी मां का निधन हुआ था. उन्होंने मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के भीमराव आंबेडकर डिग्री कॉलेज से स्नातक की अपनी पढ़ाई की और वहीं से छात्र राजनीति में कदम रखा. उस समय वे सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष भी थे.
2012 में लड़ा था चुनाव
इसके बाद अतुल प्रधान की पहचान एक प्रमुख समाजवादी पार्टी नेता के रूप में बनने लगी. उन्होंने सबसे पहले 2012 में सरधना से सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन वह जीतने में सफल नहीं हो सके. अतुल की पत्नी सीमा प्रधान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. अतुल को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी भी माना जाता है.
पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
इस बीच अतुल प्रधान ने पीएम मोदी के खिलाफ एक विवादित और आपत्तिजनक बयान दिया था. जिस बयान का वीडियो बहुत वायरल हुआ था. इस विवादित वीडियो में अतुल प्रधान ने कहा था कि जो प्रधानमंत्री हैं, वो हर दिन झूठ बोलते हैं. अगर इस पृथ्वी पर सबसे बड़ा झूठा इंसान है. तो वह देश का प्रधानमंत्री है. हमारे प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले हैं. हर दिन झूठ बोलते हैं. इतना बड़ा पद मिलते हुए भी हर दिन झूठ बोलना. उनके जो चेलें हैं, वह भी ऐसे ही झूठ बोलते हैं. इस वीडियो में वह पुलिस वालों को धमकी देने को लेकर भी विवादों में आए थे.
58 मुकदमे लंबित हैं
इसी के साथ अतुल प्रधान पर 58 मुकदमे लंबित हैं. जिनमें एक मुकदमा मेडिकल थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी दर्ज है. इसके अलावा, मेरठ के विभिन्न थानों में और ग्वालियर, हापुड़, बागपत में भी मुकदमे दर्ज हैं.
संपत्ति
संपत्ति की बात करें तो 2024 के लोकसभा चुनाव में नामांकन करने के दौरान अतुल प्रधान ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था. जिसके अनुसार 2 लाख रुपये नगद, 17.28 लाख रुपये विभिन्न बैंकों में जमा, 60 ग्राम सोना (पत्नी के पास), 2.68 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि, 2.78 करोड़ रुपये अचल संपत्ति, शास्त्रीनगर में 5,000 वर्ग फीट का मकान, जिसकी कीमत 1.60 करोड़ रुपये है. इनके साथ ही शास्त्रीनगर में आवासीय अपार्टमेंट की कीमत 15 लाख रुपये और शास्त्रीनगर में एक व्यापारिक प्रतिष्ठान जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है.
और पढ़ें - अतुल प्रधान को बाहर फेंको, विधानसभा में स्पीकर को आया गुस्सा, सपा विधायक निष्कासित
और पढ़ें - कौन हैं सपा की तेजतर्रार विधायक रागिनी सोनकर, विधानसभा में दाग रहीं आग उगलते सवाल
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!