यूपी उपचुनाव के बीच बसपा को पूर्वांचल में लगा तगड़ा झटका, पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हुआ ये कद्दावर नेता
Mirzapur News: मिर्जापुर लोकसभा सीट पर बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े मनीष त्रिपाठी ने पार्टी का दामन छोड़कर भगवा चोला ओढ़ा है. बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में शामिल कराया.
UP Byelection 2024: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है. मिर्जापुर लोकसभा सीट पर बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े मनीष त्रिपाठी ने पार्टी का दामन छोड़कर भगवा चोला ओढ़ा है. बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में शामिल कराया.
कौन हैं मनीष त्रिपाठी?
मनीष मिर्जापुर मिर्जापुर जिले के हलिया के रहने वाले हैं और बसपा के पुराने कद्दावर नेता माने जाते हैं. उनका अपना पेट्रोल पंप और ट्रक का व्यवसाय है. बसपा से मनीष त्रिपाठी वर्ष 2005 से ही पार्टी से जुड़े थे. साल 2009 में उन्हें मिर्जापुर में बसपा का कोषाध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद 2024 लोकसभा चुनाव में बसपा ने उनको मिर्जापुर सीट से उम्मीदवार बनाया था. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान ही मनीष के नाम की घोषणा की गई थी.
तीसरे स्थान पर रहे
मिर्जापुर लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े मनीष कुमार चुनाव जीतने में सफल नहीं हुए लेकिन उनको 1 लाख 44 हजार वोट मिले थे. वह तीसरे स्थान पर रहे. यहां से अपना दल सोनेलाल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने 37 हजार 810 वोटों से जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के रमेश चंद बिन्द रहे. उनको 4 लाख 33 हजार वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें - UP By-Election 2024: यूपी उपचुनाव में नहीं दिखेगी 'दो लड़कों की जोड़ी', क्यों राहुल-प्रियंका ने बनाई दूरी?
यह भी पढ़ें - दिव्यांग छात्रा की बैसाखी ले गई पुलिस! जमकर बरसे अखिलेश, 'इस सरकार को बन रहने का हक नहीं'
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर