UP Byelection News: रविवार को अखिलेश यादव ने केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब सरकार जनता में हार गई तो प्रशासन को आगे कर रही है. केंद्र और प्रदेश सरकार के नारे ही नहीं टकरा रहे हैं उनके इंजन भी आपस में टकरा रहे हैं जो नारे प्रदेश सरकार देती है उसको केंद्र सरकार के नेता काट दे रहे हैं. आज वही समस्याएं हैं, खाद नहीं है, किसान की आय दोगुनी नहीं हुई. जब सरकार को लगा कि जनता उनके खिलाफ वोट डालेगी तो उन्होंने तारीख बदल दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे बंटोगे तो कटोगे पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह नारा उन्होंने अंग्रेजों से लेकर दिया है. यह अंग्रेजो के विचारवंशी लोग हैं . लोकतंत्र के इतिहास में इससे नेगेटिव नारा कोई नहीं हो सकता है. इस नारे पर वह खुद ही आपस में बंट गए हैं. इनके सहयोगी साथी अंदर ही अंदर उनके खिलाफ सुरंग खुद रहे हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि मुझे गुंडा और माफिया होने का खिताब दिया जा रहा है लेकिन मुख्यमंत्री खुद आईना नहीं देखते हैं.


2 दिन पूर्व बीजेपी सांसद के द्वारा दिए गए मटन की दावत को लेकर मचे बवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो युद्ध ऊपर दिखाई पड़ रहा है वही मटन के बंटवारे को लेकर दिखाई दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए में डीएपी नजर आ रहा है. प्रशासन के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए हमने प्रशासन से कहा है कि संविधान में वोट डालने का अधिकार है और एक-एक वोट आपको डलवाना चाहिए. इनको लखनऊ से निर्देश मिला है कि वोट न पड़ने पाए.


अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के मंत्री विधायकों के बीच में दहशत है कि अगर उपचुनाव का परिणाम उनके पक्ष में नहीं आया तो परिवर्तन होगा. प्रतिशत के हिसाब से देखोगे तो हंड्रेड परसेंट नौ सीटों पर इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रहा है.


यह भी पढ़ें-


सीएम योगी ने मुस्लिम लीग से की समाजवादी पार्टी की तुलना, बोले- बांटने के एजेंडे पर चल रही पार्टी


यूपी उपचुनाव के बीच बसपा को पूर्वांचल में लगा तगड़ा झटका, पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हुआ ये कद्दावर नेता