जन्मदिन से पहले ही आनंदीबेन पटेल को मिला बड़ा तोहफा! यूपी की गवर्नर ने रच दिया इतिहास

उत्तर प्रदेश की वर्तमान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. उन्होंने बतौर गवर्नर अपने कार्यकाल के लिहाज से रिकॉर्ड बनाया है. वह यूपी की सबसे ज्यादा कार्यकाल वाली पहली राज्यपाल बनी हैं.

शैलजाकांत मिश्रा Wed, 20 Nov 2024-2:52 pm,
1/10

आनंदीबेन पटेल जन्मदिन

21 नवंबर को उत्तर प्रदेश की मौजूदा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का जन्मदिन है. आनंदी बेन पटेल का जन्म गुजरात में हुआ लेकिन सियासी सफर में उन्हें कई राज्यों में पहचान मिली.

 

 

2/10

सबसे लंबा कार्यकाल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नाम उत्तर प्रदेश का सबसे लंबे समय तक राज्यपाल रहने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. उन्होंने 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. 

 

 

3/10

डॉ. बेजवाडा रेड्डी का तोड़ा रिकॉर्ड

इससे पहले उत्तर प्रदेश का सबसे लंबे समय तक राज्यपाल रहने का रिकॉर्ड डॉ. बेजवाडा रेड्डी के नाम था. वह 1 मई 1967 से 30 जून 1972 तक यूपी के गवर्नर रहे. 

 

 

4/10

यूपी को अब तक 24 राज्यपाल मिले

उत्तर प्रदेश में अब तक 24 राज्यपाल बन चुके हैं. इनमें से 7 ही ऐसे हैं जो 5 साल तक राजभवन में महामहिम की कुर्सी पर बैठ पाए हैं. 

 

 

5/10

आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश की गवर्नर

29 जुलाई 2019 को वह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल बनी थीं. यानी उनको राज्यपाल बने 5 साल 3 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं. जबकि बेजवाडा रेड्डी 5 साल 2 महीने राज्यपाल रहे थे. 

 

6/10

एमपी-छत्तीसगढ़ की गवर्नर रहीं

15 अगस्त 2018 से 28 जुलाई 2019 तक छत्तीसगढ़ की राज्यपाल रहीं. 23 जनवरी 2018 से 28 जुलाई 2019 तक मध्य प्रदेश की राज्यपाल रहीं.

 

 

7/10

गुजरात की पहली सीएम

आनंदी बेन पटेल 22 मई, 2014 से 7 अगस्त, 2016 तक गुजरात की प्रथम महिला मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

 

8/10

आयरन लेडी

आनंदीबेन पटेल को महिलाओं और बच्चों के प्रति संवेदनशील रही. उनको गुजरात की आयरन लेडी का खिताब भी मिला था. 

 

 

9/10

गुजरात के मेहसाणा में जन्म

आनंदीबेन पटेल का जन्म मेहसाणा के खरोद गांव में 21 नवंबर 1941 को हुआ था. उनके पिता गांधीवादी नेता थे. समाज में जाति-पाति का भेद तोड़ने के लिए उनको कई बार लोगों ने गांव से निकाला था.

 

10/10

बीजेपी में कई पदों पर रहीं

आनंदीबेन पटेल बीजेपी की गुजरात की महिला मोर्चा अध्यक्ष रहीं. इसके बाद 1994 में पार्टी ने उनको राज्यसभा भेज दिया. 1998 में वह अहमदाबाद की मांडल विधानसभा से विधायक बनीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link