देश का एकमात्र नेता जो यूपी समेत दो राज्यों का सीएम रहा, केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल भी बना
उत्तर प्रदेश जनसंख्या के लिहाज से ही देश का सबसे बड़ा राज्य नहीं है बल्कि राजनीति में भी प्रदेश की भूमिका अहम मानी जाती है. 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की थी और योगी आदित्यनाथ लगाातर दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.
यूपी कितने सीएम?
उत्तर प्रदेश का गठन 24 जनवरी 1950 को हुआ था. अब तक यूपी में 33 मुख्यमंत्री बन चुके हैं. प्रदेश की कमान मौजूदा समय में योगी आदित्यनाथ संभाल रहे हैं.
यूपी विधानसभा सीटें
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 403 विधानसभा की सीटें हैं. जबकि उत्तर प्रदेश से 80 लोकसभा सदस्य और 31 राज्यसभा के सदस्य चुनकर जाते हैं.
गोविंद बल्लभ पंत
भारत की आजादी के बाद संयुक्त प्रांत को उत्तर प्रदेश के तौर पर जाना जाने लगा. 26 जनवरी 1950 को गोविंद बल्लभ पंत उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने. उनका कार्यकाल 27 दिसंबर 1954 तक रहा.
मायावती
उत्तर प्रदेश का सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बसपा प्रमुख मायावती के नाम दर्ज है. उन्होंने चार बार प्रदेश की बागडोर संभाली. पहली बार जून 1995 में सीएम बनीं. इसके बाद 1997 में दूसरी बार, 2002 में तीसरी बार और 2007 में चौथी बार यूपी की सीएम बनीं.
मुलायम सिंह यादव
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे. पहली बार वह 1989 में सीएम बने. दूसरी बार 1993 में उन्होंने प्रदेश की बागडोर संभाली. 2003 में मुलायम सिंह यादव ने तीसरी बार प्रदेश की कमान संभाली.
चंद्रभानु गुप्त
चंद्रभानु गुप्ता उत्तर प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री थे. वह तीन बार प्रदेश के सीएम बने. पहली बार दिसंबर 1960 से लेकर मार्च 1962 तक मुख्यमंत्री रहे. इसके बाद 1967 में सीएम बने. तीसरी बार फरवरी 1969 में उन्होंने प्रदेश की कमान संभाली.
एनडी तिवारी
नारायण दत्त तिवारी (एनडी तिवारी) की गिनती देश के बड़े नेताओं में होती थी. वह उत्तरप्रदेश के तीन बार सीएम रहे, इतना ही नहीं उत्तराखंड के भी एक बार मुख्यमंत्री बने. ऐसा करनामा करने वाले वह इकलौते राजनेता हैं. 1976, 1984 और 1988 में वह यूपी के मुख्यमंत्री रहे. राजीव गांधी सरकार में वह विदेश मंत्री भी रहे. 2007 से 2009 के बीच वह आंध्रप्रदेश के राज्यपाल रहे.
कल्याण सिंह
कल्याण सिंह यूपी के दो बार सीएम रहे. 1991 में कल्याण सिंह पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. 1997 में वह दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. उनके नेतृत्व में बीजेपी की यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी.
योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो बार प्रदेश की कमान संभाली. पहली बार 2017 में वह मुख्यमंत्री बने. इसके बाद 2022 में फिर प्रदेश की कमान संभाली. कार्यकाल के हिसाब से सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का उनके नाम रिकॉर्ड है.