सीएम योगी का सीक्रेट डाइट प्लान, चुनाव में रोजाना हजारों किमी का सफर, फिर भी फिटनेस और जोश जबरदस्त
Yogi Adityanath Lifestyle: एक ही दिन में कई रैलियां जनसभाएं करते रहे पर उनके चेहरे पर कोई थकान नहीं दिखी. उनकी सेहत के पीछे उनका संतुलित खानपान और नियमित दिनचर्या है.सीएम योगी की दिनचर्या भी पूरी तरह से नियम-कायदों से चलती है. आइए जानते हैं सीएम योगी की सेहत का राज...
सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सत्ता संभालने के साथ अपनी सेहत को लेकर काफी गंभीर रहते हैं. गोरखनाथ मंदिर के महंत होने के कारण वे अपनी दिनचर्या पूरी नियमों के साथ करते हैं. आइए जानते हैं सीएम योगी नाश्ते और डिनर में क्या खाते हैं?
CM Yogi Lifestyle
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी हिंदुत्व छवि के साथ सख्त फैसले के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही सीएम योगी की दिनचर्या भी पूरी तरह से नियम- कायदों से चलती है। योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ गोरखनाथ मंदिर के महंत भी है.
सीएम योगी दिनचर्या
सीएम योगी अपनी दिनचर्या पूरी नियमों के साथ करते हैं. वह ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 3 बजे उठ जाते है. उठने के बाद प्रतिदिन एक साधक की तरह एक घंटा योग करते हैं. इसके बाद वह स्नान कर ध्यान और पूजा अर्चना करते हैं.
सुबह का नाश्ता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूजा पाठ करने के बाद करीब 8 बजे नाश्ता करते हैं. वह शुद्ध शाकाहारी भोजन करते हैं. उनके नाश्ते में दलिया, चना और कोई मौसमी फल जरूर शामिल होता है. वो नाश्ते में छाछ और पपीता लेना भी पसंद करते हैं. कभी- कभी तो नाश्ते में वो ड्राइ फ्रूट्स भी लेते हैं. इसके बाद अपने काम काज में जुट जाते हैं.
योगी का लंच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 2 बजे के आसपास लंच करते हैं. उनके खाने में रोटी, सब्जी, दाल, चावल और सलाद या खिचड़ी शामिल होता है. सीएम योगी का भोजन एकदम सादा भोजन होता है. सीएम मसालेदार खाना खाने से बचते हैं.
सीएम योगी का डिनर
सीएम योगी रात में जल्दी खाना खा लेते हैं. उनका डिनर रात 9 बजे से पहले हो जाता है, जो हल्का और सादा होता है. रात के खाने में वो बस 2 रोटियां, दाल या हरी सब्जी लेते है.
इतने बजे सो जाते हैं सीएम योगी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिनभर की व्यस्त दिनचर्या के बाद रात 10 बजे के आस-पास सो जाते हैं. योगी लगभग 6 घंटे की नींद लेते हैं.
सीएम योगी का जन्म
सीएम योगी का जन्म उत्तराखंड 5 जून 1972 को पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव में हुआ था. साल 1994 में दीक्षा के बाद वह योगी आदित्यनाथ बन गए थे.
हिंदू युवा वाहिनी संगठन के संस्थापक
CM योगी हिंदू युवा वाहिनी संगठन के संस्थापक भी हैं, जो कि हिंदू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है. सीएम योगी ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित से बीएससी की है.
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. जी यूपी यूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.