Rajnath Singh Family: बड़ी बहू शूटर, इंग्लैंड से पढ़ा छोटा बेटा, जानें राजनाथ सिंह की फैमिली में कौन-कौन

सियासत में करीब 5 दशक का अनुभव रखने वाले राजनाथ सिंह को उनके स्वभाव और व्यक्तित्व के चलते अजातशत्रु कहा जाता है. वह विधायक, यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष से लेकर लोकसभा-राज्यसभा सांसद से लेकर कई सरकारों में मंत्री रहे.

1/10

राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह का जन्म 10 जुलाई, 1951 को चंदौली जिले की चकिया तहसील के बभौरा में हुआ. उनका परिवार कृषि से जुड़ा हुआ था. इस साल वह 73 साल के हो गए हैं.

 

2/10

राजनाथ सिंह शिक्षा

उन्होंने प्राथमिक शिक्षा गांव से ही हासिल की. इसके बाद गोरखपुर यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में मास्टर डिग्री ली. वह मिर्जापुर के कॉलेज में फिजिक्स के लेक्चरर रह चुके हैं. 

 

3/10

राजनाथ सिंह फैमिली

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की शादी 5 जून 1971 में सावित्री सिंह से हुई. उनके दो बेटे और एक बेटी है. राजनाथ सिंह ने एक बेटे को गोद भी लिया है.

 

4/10

पंकज सिंह

राजनाथ सिंह से सबसे बड़े बेटे पंकज सिंह है. जो पिता की ही तरह राजनीति में सक्रिय हैं. पलामू जिले के डाल्टनगंज में पंकज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1978 को हुआ. उन्होंने नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है. नोएडा विधानसभा सीट से वह विधायक हैं और यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं. 

 

5/10

बड़ी बहू शूटर

राजनाथ सिंह की बड़ी बहू यानी पंकज सिंह की पत्नी सुषमा सिंह शूटर रही हैं. पंकज और सुषमा की शादी नवंबर 2004 में हुई ती. दोनों के एक बेटा आर्यवीर और बेटी दिव्या है.

 

6/10

नीरज सिंह

राजनाथ सिंह के छोटे बेटे नीरज सिंह हैं. शुरुआती शिक्षा डाल्टनगंज और लखनऊ में हासिल की. इसके बाद उन्होंने इंगलैंड की लिंडस यूनिवर्सिटी से एमबीए किया. बड़े भाई और पिता की तरह वह भी राजनीति में सक्रिय हैं.

 

7/10

अनामिका सिंह

राजनाथ सिंह की बेटी अनामिका सिंह हैं. राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली अनामिका भी राजनीति में एक्टिव हैं. कई मौकों पर वह राजनाथ सिंह के लिए चुनाव प्रचार करती भी दिख चुकी हैं.

 

8/10

बृजेंद्र कुमार

राजनाथ सिंह ने दो बेटे और एक बेटी के अलावा एक बच्चे को गोद भी लिया है. यूपी के मुख्यमंत्री रहते उन्होंने अनुसूचित जाति की सुशीला देवी के प्रतिभाशाली बेटे बृजेंद्र कुमार के उज्जवल भविष्य के लिए गोद लिया था. जिनके सिर से बचपन में ही पिता का सिर से साया उठ गया था.

 

9/10

शादी में हुए शामिल

फरवरी 2021 में बृजेंद्र की शादी में भी राजनाथ सिंह आशीर्वाद देने पहुंचे थे. उन्होंने तिलक लगाकर बेटे-बहू को आशीर्वाद दिया था. बृजेंद्र की पत्नी प्रीतिका ने अंग्रेजी से एमए और कोलकाता यूनिवर्सिटी से बीएड किया है.

 

10/10

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों, मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट से इकट्ठा की गई है. यूपीयूके इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि नहीं करता है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link