लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव से पहले पार्टियों में वार पलटवार का दौर चल रहा है. इसी बाबत सपा और भाजपा के बीच पोस्टरवॉर शुरू हो चुका है. लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर बीजेपी पर निशाने साधे जा रहे हैं. शनिवार को ही सपा मुख्यालय के ठीक सामने एक नया पोस्टर चस्पा हुआ दिखा जिसमें लिखा है कि मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे, पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी. बस फिर क्या था पोस्टर के सामने आते हैं सियासी गलियारों में पोस्टर वार ने जोर पकड़ लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी पर दबाव बना रही सपा
सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर को महराजगंज जिला के सपा नेता अमित चौबे ने लगाया. पोस्टर में अखिलेश यादव की फोटो के साथ साफ साफ लिखा गया है कि मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे, पीडीए जोड़ेगी और जीतेंगी. ध्यान देने वाली बात है कि विपक्ष की समाजवादी पार्टी सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर लगातार पोस्टर वॉर कर दबाव बना रही है. सपा कार्यालय के बाहर इससे पहले सीएम योगी के नारे का पलटवार किया था जिसमें अखिलेश यादव को सत्ताईस के सत्ताधीश बताया गया था. इसमें ये भी लिखा था कि न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे.


पोस्टर वार से पलटवार 
गौर करने वाली बात है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी सभाओं में नारा देते सुने जा सकते हैं जिसमें वो कहते हैं- कटेंगे तो बंटेंगे. सपा नेता अमित चौबे महराजगंज  की फरेंदा सीट से सपा की ओर से उम्मीदवारी कर रहे हैं. सीएम योगी के नारे का सपा ने पोस्टर के माध्यम पलटवार करते हुए मैसेज देने का प्रयास किया है. सपा ने सीधा संदेश दिया है कि पीडीए वोटबैंक लोकसभा चुनाव की तरह एकजुट रहेगा और पार्टी का सपोर्ट करेगा.


और पढ़ें- क्या यादव वोट बैंक में लगेगी सेंध, करहल विधानसभा उपचुनाव में सपा-भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर 


और पढ़ें- CM Yogi vs Akhilesh Yadav: 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर वार-पलटवार , अखिलेश बोले- इतिहास का निकृष्टतम नारा, बीजेपी ने दिया ये जवाब