यूपी में एक समय में एक साथ होंगे छात्रसंघ चुनाव, सीएम योगी ने डेट भी बता दी
Student Union Elections News in Hindi: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ यूनिवर्सिटी हो या इलाहाबाद विश्वविद्यालय, सभी जगह छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग जोर पकड़ रही है. इस बीच इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है.
CM Yogi News in Hindi: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के सैकड़ों कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्रों को बड़ी गुड न्यूज दे दी है. उन्होंने छात्रसंघ चुनाव राज्य में कराने का संकेत दे दिया है. बुधवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, छात्रसंघ चुनाव के लड़ने की समयसीमा तो तय करनी ही पड़ेगी. देश में एक युवा संसद का भी गठन होना चाहिए लेकिन ये सभी विश्वविद्यालयों के चुनाव एक समय में एक साथ कराए जाएं, ये तय करना होगा. चुनाव का समय क्या होगा, इसके लिए शैक्षणिक सत्र नियमित करिए. 15 अगस्त से 25 अगस्त के बीच प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करते हुए हम छात्रसंघ का चुनाव करवाएंगे. इसके बाद विश्वविद्यालयों का पठन पाठन होगा. इसके लिए वहीं छात्रों को इकट्टा करके वहीं संवाद कराइए