यूपी उपचुनाव के पहले सियासी नारों की जंग, बंटेंगे तो कंटेंगे के जवाब में सपा का नया नारा, पोस्टरबाजी तेज
UP CM Yogi Slogan: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सियासी नारों की जंग तेज हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या से बंटेंगे तो कटेंगे के नारे को धार देने के साथ राम-हनुमान और रावण के उदाहरणों के साथ विपक्ष पर हमला तेज किया है.
UP Byelection 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर तेज होती सियासी सरगर्मियों के बीच सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच नारों को लेकर जंग तेज हो गई है. बुलेट और बुलडोजर को लेकर शीर्ष नेताओं के बीच घमासान के बाद अब नारों से सियासी संदेश देने की कोशिश तेज हो गई है.
मंडल बनाम कमंडल की राजनीति को धार देते हुए सीएम योगी ने बंटेंगे तो कंटेंगे के नारे से मुहिम छेड़ी और वो हिन्दुत्व के मुद्दे को फिर से धार देने की मुहिम में जुट गए हैं. ऐसे में पीडीए के जरिये पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों की गोलबंदी में जुटी समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने फिर से जातीय गोलबंदी तेज कर दी है, ताकि लोकसभा चुनाव में मिली बढ़त को कायम रखा जा सके.
यही वजह है कि लखनऊ में सपा की तरफ से एक और पोस्टर लगाया गया है. इस बार कटेंगे तो बटेंगे के जवाब में जुड़ेंगे तो जीतेंगे लिखा हुआ पोस्टर लगा दिया गया है. यूपी में नारों और लगातार पोस्टरबाजी को लेकर राजनीति गरमा गई है.
बंटेंगे तो कटेंगे का नारा
सीएम योगी ने बांग्लादेश में हिंसा को लेकर हिन्दुओं के एकजुट होने को लेकर बंटेंगे तो कटेंगे का बयान दिया था. लेकिन यह बयान हिन्दुत्व के मुद्दे पर बीजेपी की आक्रामक रणनीति का नया हथियार बन गया है. मिल्कीपुर में विधानसभा उपचुनाव भले ही टल गया हो, लेकिन सीएम योगी जब दीपोत्सव पर अयोध्या पहुंचे तो उन्हें इसी बयान को दोहराया. समाज को बांटने वाले रावण का जिक्र कर सपा और अन्य दलों की जातियों बांटने की रणनीति पर करारा प्रहार किया. चाचाओं-काकाओं का भी सीधे उल्लेख किया.
हनुमान जी की गदा
20 घंटे के प्रवास के दूसरे दिन दिवाली पर सीएम योगी ने फिर कहा, तालिबानी सोच वाले लोगों का इलाज हनुमान जी की गदा करेगी. सनातन धर्म की रक्षा भी गदा से होगी. 2047 तक मथुरा-काशी को भी अयोध्या जैसा भव्य बनाने की बात कहकर सीएम योगी ने जता दिया है कि यूपी में बीजेपी आगे कैसे कमंडल की राह पर आगे बढ़ने वाली है.
धर्म के नाम पर उन्माद फैला रही भाजपा: सपा
प्रयागराज में दीपोत्सव के दिन सीएम योगी के बयान पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की प्रतिक्रिया सामने आई. पाल ने कहा, बीजेपी पर बांटने और नफ़रत की राजनीति करत है. बीजेपी पर धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने का आरोप उन्होंने लगाया. पाल ने कहा, शोषितों वंचितों के अधिकारों को बीजेपी खत्म कर रही है.काशी और मथुरा को लेकर सीएम योगी के बयान पाल ने कहा, बीजेपी के झूठ को अयोध्या की जनता ने नकार दिया है. इंसानों में नफरत फैलाने वालों को अयोध्या ने सबक सिखाया है.भगवान राम के आह्वान पर ही अयोध्या में बीजेपी की हार हुई है.संविधान बचाने के लिए भगवान राम ने बीजेपी को हराने का आह्वान किया है.जो समाजवाद अयोध्या में चला है वही आने वाले दिनों में मथुरा और काशी में भी चलेगा. सपा सभी 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी
सनातन धर्म हजारों साल पुराना
वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, सनातन धर्म हजारों साल पुराना है उसको न तो खतरा था कभी और न होगा.
सनातन धर्म अपने अंदर निहित शक्तियों के बदौलत मुकाबला कर लेता है.प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब से मोदी जी और योगी जी आएं तभी से सनातन को खतरा हो रहा है.अगर वास्तव में सनातन को खतरा है तो सत्तारूढ़ दल को सत्ता से हट जाना चाहिए.
और पढ़ें
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर