UP BJP News: यूपी उपचुनाव 2024 के नतीजों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2027 के लक्ष्य पर काम करना शुरू कर दिया है. खबर है कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक फेरदबल करने की तैयारी कर ली है.  पार्टी ने कुछ ही महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव और अब उपचुनाव के नतीजों को आधार बनाकर संगठन में स्टेप बाई स्टेप कई अहम बदलाव करने की योजना बनाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय जनता पार्टी ने संगठन के हर स्तर पर चुनाव से मिली सीख को ध्यान में रखते हुए नए तरीकों और स्वरूपों को अपनाने का फैसला किया है. पार्टी की कोशिश है कि बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक समितियों में सभी जाति और वर्गों की भागीदारी हो. सभी समुदाय और जातियों को उनकी संख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हो.   


2027 विधानसभा चुनाव पर मुख्य फोकस
जानकारी के मुताबिक जिलों के चुने गए चुनाव अधिकारी मंडल और बूथ स्तर के चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति करेंगे. इन्ही की देखरेख में फिर मंडल और बूथ अध्यक्ष चुने जाएंगे. इसके बाद जिलाध्यक्ष और आखिर में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. नए साल में पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सके इसके लिए प्रक्रिया को दो महीने में ही पूरा करने का लक्ष्य है. 


सोशल इंजीनियरिंग पर फोकस
चुनाव अधिकारी और पार्टी अधिकारी सोशल इंजीनियरिंग के महत्व को ध्यान में रखते हुए सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करेंगे. सक्रिय कार्यकर्ताओं की उनके क्षेत्र और इलाके में पैंठ और पार्टी में उनके काम को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चयन किया जाएगा. वहीं बूथ, मंडल और जिला स्तर पर चुने गए अध्यक्ष पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपनी कार्यकारणी का नए सिरे गठन करेंगे. 


किसी क्षेत्र विशेष में जातियों की जनसंख्या के अनुपात को ध्यान में रखते हुए ही अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा, ताकि दूसरी जातियों को भी उचित प्रतिनिधित्व का अवसर प्राप्त हो सके. 


महिलाओं की 33% भागीदारी सुनश्चित हो
पार्टी में इस बार 33 फीसद महिलाओं की भागीदारी का भी संकल्प किया गया है. बूथ से लेकर मंडल और जिला कार्यकारिणी में सभी वर्गों की महिलाओं को जातिगत जनसंख्या के आधार पर अहम जिम्मेदारियां दी जाएंगी जिससे सभी वर्गों के पुरुषों के साथ महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित हो सके. 


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Politics Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !


ये भी पढ़ें : शनि और गुरु के गोचर का कमाल, 2025 में और चमकेगा सीएम योगी के सियासी भाग्य का सितारा, अखिलेश की बढ़ेंगी मुश्किलें


ये भी पढ़ें : केशरी के लाल ने लिया कमाल, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़े दीपक पटेल ने फूलपुर में खिलाया कमल