UP Congress President Ajay Rai: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई राजधानी लखनऊ में विधानसभा का घेराव बुधवार को कर रही थी कि इसी दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत होने के बाद बवाल मच गया. अब पुलिस मान रही है कि यूपी कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अजय राय की भूमिका भी मामले में संदिग्ध हो सकती है. प्रभात पांडेय के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गोरखपुर जा रहे थे कि प्रशासन ने उनको रोक लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रभात पांडे की हत्या पर आरोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मामले को लेकर प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सरकार में पुलिस पर बल प्रयोग का आरोप जड़ा है. जद्दोजहद के बाद प्रभात पांडे के अंतिम संस्कार में पहुंचे अजय राय ने बयान देते हुए कहा कि, 'हम 24 कैरेट ब्राहम्ण हैं. मैं झूठा नहीं हूं.आधी रात को भी मैं अपने लोगों के साथ ही खड़ा रहूंगा. अजय राय ने कहा कि मेरा कार्यकर्ता चला गया. हमें प्रदर्शन करने से ही सरकार रोक रही थी. हम सभी को पुलिस भी रोक रही थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग गंदी राजनीति कर रहे हैं. हमारा कार्यकार्ता तो पुलिस की मार से ही मारा गया.' उनका आरोप है कि प्रभात पांडे की हत्या प्रशासन ने ही की है. 


राजनीतिक माहौल गर्म 
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने प्रभात के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से की है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई पार्टी नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जानकारी मिल रही है कि लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय में दो घंटे तक प्रभात बेहोश पड़े रहे थे और शाम 5 बजे उनको अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया है. इस घटना के बाद से ही राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है.


यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने फेश सेविंग के लिए बयानबाजी कर रही है. उप मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि मेरे पास मृतक के चाचा मनीष पांडे का फोन आया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस कार्यालय में मेरा भतीजा फर्श पर गिरा है. जिसे सिविल अस्पताल ले जा रहे हैं. चाचा ने कहा कि आप अस्पताल में फोन करिए. जब  मनीष पांडे अस्पताल पहुंचते हैं तो डॉक्टर बताते हैं कि वह मृत हो चुका है. कांग्रेस पार्टी को खुद बताना चाहिए कि नौजवानों को बरगला कर वह किस तरह कांग्रेस में शामिल करते हैं. अजय राय ने तीखा सवाल किया कि प्रभात पांडेय की उनके कार्यालय में कैसे मौत हो गई.


और पढ़ें- दो बहनों का अकेला भाई था प्रभात पांडेय, 10 दिन पहले ही गोरखपुर से बहन के घर पहुंचा लखनऊ, मिली मौत 


और पढ़ें- लखनऊ में विरोध प्रदर्शन, कैसे हुई कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत, सरकार और विपक्ष के दावों से बढ़ा बवाल 


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और Lucknow Latest News पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !