UP budget 2024: बुजुर्ग किसानों को मिलेगी 3 हजार रुपये पेंशन, मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना का ऐलान
UP budget 2024 Farmers: यूपी के बजट में खेती और किसानों के लिए बडे ऐलान किए गए. बजट में सरकार किसानों को गन्ना भुगतान और एमएसपी रेट पर बड़ी घोषणा की. इस बजट में बुजुर्ग किसानों को 3 हजार रुपये पेंशन देने का ऐलान किया गया.
UP budget 2024 Farmers: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) आज वर्ष 2024-25 का बजट सदन में पेश कर रही है. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधान सभा में बजट प्रस्तुत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य विधानसभा सदस्य उपस्थित हैं. बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस किया गया है. 60 साल से ज्यादा उम्र के किसानों को पेंशन मिलेगी.