UP Budget 2024: यूपी की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का बजट पेश कर दिया है. वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने सोमवार को साल 2024-25 का बजट पेश किया. योगी सरकार ने साल 2023-24 के बजट में भव्‍य महाकुंभ के आयोजन के लिए करीब 2500 करोड़ की व्‍यवस्‍था की है. इसके अलावा इस बजट में सरकार ने अयोध्‍या के विकास के लिए भी बजट जारी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्‍वस्‍तरीय सुविधाओं से लैस होगा महाकुंभ 
अगले साल 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जाना है. प्रयागराज में 2025 में लगने वाला महाकुंभ अब तक का सबसे भव्य आयोजन बनाने के लिए योगी सरकार ने इसबार बजट में भारी भरकम पैकेज का ऐलान किया है. विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा महाकुंभ, इसके लिए सरकार ढाई हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. 


पिछले बार महाकुंभ के लिए क्‍या मिला था
बता दें कि महाकुंभ के आयोजन के लिए बीते साल के बजट 2022-23 में जहां 621.55 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए थे. वहीं इसके सापेक्ष इस बार बजट में योगी सरकार ने 2500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है. महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. 


अयोध्‍या में एयरपोर्ट विस्‍तार के लिए 150 करोड़ 
इसके अलावा अयोध्‍या में एयरपोर्ट के विस्‍तार के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. अयोध्‍या और वाराणसी को मॉडल सोलर सिटी के रूप में भी विकसित करने का प्‍लान है. प्रदेश में धर्मार्थ मार्गों के विकास के लिए 1750 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.