UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों के ऐलान की अटकलें मंगलवार को खत्म हो गईं. निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड के साथ यूपी उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा कर दी है. 13 नवंबर को इन सीटों पर वोटिंग होगी जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनावी तारीखें आने के बाद सत्तारूढ़ और विपक्षी दल तैयारियों को तेज करेंगे. आइए जानते हैं इन सीटों के 2022 के परिणाम क्या रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपचुनाव की 9 सीटों का चुनावी कार्यक्रम
कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल है. 18 अक्टूबर को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होगा. नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 25 होगी. 28 अक्टूबर को नामाकनों की जांच होगी. नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी. 13 नवम्बर को वोटिंग होगी और 23 नवम्बर को नतीजों का ऐलान होगा.


करहल विधानसभा सीट 2022 नतीजे
अखिलेश यादव (सपा) -विजेता
प्रो. एसपी सिंह बघेल (बीजेपी) -  हार


अखिलेश यादव ने करीब 66 हजार वोट के अंतर से चुनाव जीता था. सपा उम्मीदवार को एक लाख 47 हजार 237 वोट मिले. वहीं, बीजेपी के एस पी सिंह बघेल को 80 हजार 455 वोट मिले. 


सीसामऊ विधानसभा सीट 2022 परिणाम (Sisamau Assembly Seat 2022 Result)
इरफान सोलंकी (सपा) - विजेता
सलिल विश्नोई (बीजेपी) - हार 
- सपा उम्मीदवाीर इरफान सोलंकी को 79 हजार 163 वोट मिले. वहीं बीजेपी उम्मीदवार को 66 हजार 897 मत मिले. 


कटेहरी विधानसभा सीट 2022 परिणाम (Katehari Assembly Seat 2022 Result)
लालजी वर्मा (समाजवादी पार्टी) - विजेता ( 93 हजार 524 वोट)
अवधेश कुमार (निषाद पार्टी) - हार ( 85 हजार 828 वोट)


मझवां विधानसभा सीट 2022 परिणाम (Majhawa Assembly Seat 2022 Result)
डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ( निषाद पार्टी) - विजेता ( 1 लाख 3 हजार 235 वोट)
रोहित शुक्ला ( सपा) - हार ( 69 हजार 648 वोट) 


गाजियाबाद विधानसभा सीट 2022 परिणाम (Ghaziabad Assembly Seat 2022 Result) 
अतुल गर्ग (बीजेपी) - विजेता ( 1 लाख 50 हजार , 205 वोट)
विशाल वर्मा (सपा) - हार ( 44 हजार 668 वोट)


फूलपुर विधानसभा सीट 2022 परिणाम (Phulpur Assembly Seat 2022 Result)
प्रवीण कुमार पटेल (बीजेपी) -विजेता  ( 1 लाख 3 हजार 557 वोट)
मुर्तजा सिद्दीकी (समाजवादी पार्टी) - हार (1 लाख, 825 वोट)


मीरांपुर विधानसभा सीट 2022 परिणाम (Miranpur Assembly Seat 2022 Result)
चंदन चौहान (रालोद) - विजेता ( 1 लाख 7 हजार 421 वोट)
प्रशांत गुर्जर ( बीजेपी) - हार ( 80 हजार, 41 वोट)


खैर विधानसभा सीट 2022 परिणाम (Khair Assembly Seat 2022 Result)
अनूप प्रधान बाल्मीकि (बीजेपी) - विजेता ( 1 लाख 39 हजार 643 वोट)
चारू कैन ( बसपा) - हार ( 65 हजार 302 वोट)


मिल्कीपुर विधानसभा सीट 2022 परिणाम(Milkipur Assembly Seat 2022 Result)
अवधेश प्रसाद (सपा) -विजेता
बाबा गोरखनाथ (बीजेपी) - हार


उपचुनाव होने की ये है वजह?
8 ऐसे विधायक हैं, जो सांसद बने हैं. इसके चलते ये सीटें खाली हुई हैं. वहीं, एक सीट कानपुर की सीसामऊ सपा विधायक इरफान सोलंकी की विधायकी रद्द होने के वजह से खाली हुई है. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल, और कुंदरकी पर पहले सपा का कब्जा था, जबकि पिछले चुनाव में भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में जीत दर्ज की थी. मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल का कब्जा था.


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Politics News सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर


कटेहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी सिर्फ एक बार जीता, सपा-बसपा का रहा है गढ़


BJP की हैट्रिक या 20 साल बाद दौड़ेगी साइकिल,सपा के लिए लकी रहा गाजियाबाद में उपचुनाव