CM Yogi Adityanath Rally: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छठ के बाद आज यानी 8 नवंबर से उपचुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियों की शुरुआत करेंगे. सीएम योगी की एक दिन में 3 सीटों पर चुनावी जनसभाएं होंगी. प्रचार अभियान की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशी मिथलेश पाल के लिए प्रचार करेंगे. जनसभा मीरापुर विधानसभा के मोरना में दोपहर 12 बजे होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ इसके बाद 8 नवंबर यानी आज गाजियाबाद और कुंदरकी सीट पर भी चुनाव प्रचार करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयंत संग साझा करेंगे मंच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रालोद मुखिया जयंत चौधरी भी जनसभा में मौजदू रहेंगे. महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज मोरना में जनसभा का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि मीरापुर विधानसभा सीट एनडीए गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल के खाते में है. रालोद ने यहां से मिथलेश पाल को प्रत्याशी बनाया है. मीरापुर से रालोद के चंदन चौहान विधायक थे जो अब सांसद बन चुके हैं. इसके चलते यह सीट खाली हुई है और उपचुनाव हो रहे हैं.


गाजियाबाद-कुंदरकी में भी रैली
सीएम योगी गाजियाबाद और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भी आज जनसभा कर बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाएंगे. गाजियाबाद में शाम 4 बजे सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में एक बैठक आयोजित होगी. मतदान से पहले रोड शो और जनसभा भी की जाएगी. वहीं मुरादाबाद की मुस्लिम बाहुल्य सीट  कुंदरकी में भी सीएम योगी चुनावी हुंकार भरेंगे. कार्यक्रम के अनुसार मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा करने के लिए 1:30 बजे मुरादाबाद के हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. यहां से 2:40 बजे गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे.


इन सीटों पर होगा उपचुनाव
प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद,  कुंदरकी (मुरादाबाद), कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) पर उपचुनाव होना है. इन पर 13 नवम्बर को वोटिंग होगी और 23 नवम्बर को नतीजों का ऐलान होगा. इनमें सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी पर सपा का कब्जा था, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में जीत दर्ज की थी. मीरापुर सीट रालोद के खाते में गई थी.