CM Yogi Rally: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार का शोर 18 नवंबर शाम थम गया. चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ताबड़तोड़ रैलियों के जरिए बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया. सीएम योगी ने पांच दिन में सभी 9 सीटों पर कुल 15 चुनावी कार्यक्रम किए. इसमें 13 रैलियां और 2 रोड शो शामिल हैं. यही नहीं इस दौरान उन्होंने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी मोर्चा संभाला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 दिन में 9 सीटों पर संभाला मोर्चा
सीएम योगी ने कटेहरी, खैर, मझवा और फूलपुर में  दो-दो रैलियां कीं. वहीं, गाजियाबाद और सीसामऊ विधानसभा में एक-एक रैली और रोड शो किया. इसके अलावा कुंदरकी, करहल और मीरापुर में एक-एक रैली को संबोधित किया. मुख्यमंत्री के प्रचार अभियान की शुरुआत वेस्ट यूपी से हुई. 8 नवंबर को मीरापुर में रालोद उम्मीदवार मिथिलेश पाल और कुंदरकी में बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह और गाजियबाद में संजीव शर्मा के लिए प्रचार किया.


कटेहरी से गाजियाबाद तक रैली-रोड शो
9 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा के गढ़ कही जाने वाली करहल में बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव,  कानपुर की सीसामऊ से सुरेश अवस्थी और अलीगढ़ की खैर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र दिलेर के लिए प्रचार किया. अगले दिन 10 नवंबर को मुख्यमंत्री कटेहरी, मझवां और फूलपुर में चुनावी जनसभा के जरिए बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया. 15 नवंबर को कटेहरी, मझवां में दोबारा जनसभा की जबकि 16 नवंबर को फूलपुर और खैर में जनसभा और सीसामऊ और गाजियाबाद में रोड शो किया.


20 नवंबर को होगी वोटिंग
9 विधानसभा सीटों मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद,  कुंदरकी (मुरादाबाद), कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) पर 20 नवम्बर को वोटिंग होगी और 23 नवम्बर को नतीजों का ऐलान होगा. 2022 में सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी पर सपा का कब्जा था, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में जीत दर्ज की थी. मीरापुर सीट रालोद के खाते में गई थी.


य़ह भी पढ़ें - उपचुनाव की वो दो सीटें जहां 30 सालों से नहीं जीती BJP, क्या इस बार खिलेगा मुरझाया कमल?


य़ह भी पढ़ें -  उपचुनाव की वो 2 सीटें, जहां सपा के लिए BJP का किला भेदना आसान नहीं, एक पर तो आज नहीं जीती