तुषार श्रीवास्तव/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश के 10 सीटों के प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम व मंत्री भी मौजूद रहे. बैठक में जहां रणनीति बनाई गई कि इस बार का उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी कैसे जीते और इसके लिए क्या मूल मंत्र हो.  किन-किन प्रत्याशियों का चुनाव किस तरह किया. इन सभी विषयों को लेकर आज बैठक में गहन चर्चा की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्टी के पक्ष में बहुत अच्छा माहौल
बैठक में तय किया गया कि कैसे चुनाव लड़े. प्रभारी मंत्रियों को कहा कहा गया है कि यूपी चुनाव वाली जगहों पर जाएं और कैंपेन करें. कैबिनेट मंत्री सरकार की योजनाओं को जनता को बताएंगे. बैठक में मोर्चा प्रकोष्ठों के सम्मेलन करने के लिए कहा गया है. कहा गया कि पार्टी के पक्ष में बहुत अच्छा माहौल बना हुआ है. समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में बहुत अंतर होता है, वह करते कुछ हैं और कहते कुछ हैं. 


सीएम से लेकर संगठन स्तर पर बैठक
बैठक में अब तक की तैयारियों को लेकर फीडबैक लेने के साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन पर उन्हें जिताने की भावी रणनीति पर चर्चा की गई. एनडीए की सभी सीटों को उपचुनाव में बचाए रखने के साथ साथ विपक्षी खेमे की विधानसभा सीटों को भी जीतकर सारी सीटों को पाने के लिए सीएम ने अपनी हाथ में जिम्मेदारी ली है. जिससे कि उपचुनाव की तारीखों की घोषित होने के करीब ढाई माह पहले ही सीएम योगी ने जमीनी स्तर से मोर्चे संभालने के लिए अपने 30 मंत्रियों को उतारा. मंत्रियों द्वारा जमीनी स्तर पर किए गए कामों के संबंध में सीएम से लेकर संगठन स्तर पर बैठकें की गई.


और पढ़ें- UP Bypolls 2024: कौन हैं सुंबुल राणा, जानें अखिलेश ने क्यों जताया इतना भरोसा? 


और पढ़ें- अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में कांग्रेस को दिया महा झटका, चार सीटों पर एकतरफा प्रत्याशियों का ऐलान