Uttar Pradesh Upchunav Nateeje: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव नतीजों में समाजवादी पार्टी को निराशा हाथ लगी है. यहां पार्टी को सिर्फ सीसामऊ और करहल सीट पर जीत मिली. वहीं बीजेपी को 7 सीटों पर कामयाबी मिली है. सपा नेता अखिलेश यादव ने इन चुनाव में भी पीडीए फॉर्मूला चलने की कोशिश की लेकिन मायावती, चंद्रशेखर और ओवैसी की पार्टियों ने अखिलेश यादव के हिस्से के वोट काटे और बीजेपी की जीत का रास्ता साफ हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाजवादी पार्टी ने इन चुनाव में 9 में से चार सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था. जिसमें से सिर्फ एक को कामयाबी हासिल हुई. सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी को जीत मिली तो फूलपुर में मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी, मीरापुर में सुंबुल राणा और कुंदरकी में मोहम्मद रिजवान हार गए.


सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने 8,629 वोटों से जीत दर्ज कर अपने पति इरफान सोलंकी की विरासत को बचा लिया. यह सपा की इस सीट पर लगातार चौथी जीत है, जबकि भाजपा छठी बार यहां हार गई. नसीम सोलंकी ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भाजपा के सुरेश अवस्थी को हराया, जो लगातार तीसरी बार चुनाव हार गए. शुरुआत से ही नसीम सोलंकी ने बढ़त बनाए रखी. मतगणना के नौवें राउंड तक वह 30,697 वोटों की बढ़त पर थीं. नसीम सोलंकी ने 69,666 वोट हासिल कर जीत दर्ज की.


शिवलिंग पर जल चढ़ाने से लेकर चुनावी कार्यक्रमों में भावुक होने तक, नसीम सोलंकी ने इन सभी पहलुओं का पूरा लाभ उपचुनाव के नतीजों में उठाया. प्रचार के दौरान उन्होंने अपने पति इरफान सोलंकी के जेल जाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था. कई चुनावी सभाओं में वह भावुक होकर रो पड़ीं, जिससे मतदाताओं के दिलों को छूने में वह सफल रहीं. लोगों का कहना है कि उनके आंसुओं ने मतदाताओं की सहानुभूति बटोरी, जिसका फायदा समाजवादी पार्टी को उपचुनाव में मिला. चुनाव प्रचार के दौरान नसीम को कई बार भेदभाव का सामना भी करना पड़ा. दिवाली की रात उन्होंने खंडेश्वर मंदिर जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. इस घटना ने काफी विवाद खड़ा कर दिया. एक ओर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया, तो दूसरी ओर हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने मंदिर को गंगाजल से शुद्ध किया. हालांकि, मंदिर में पूजा-अर्चना करने का नसीम का यह कदम चुनावी रणनीति के लिहाज से सफल रहा. इससे उन्होंने मतदाताओं के एक बड़े वर्ग को प्रभावित किया और अपनी छवि को मजबूत बनाया.


मायावती और चंद्रशेखर ने बिगाड़ा खेल-  कुंदरकी सीट पर सपा के मोहम्मद रिजवान का खेल चंद्रशेखर के उम्मीदवार चांद बाबू ने बिगाड़ा. यहां AIMIM और बसपा भी वोट कटवा रहे. मीरापुर सीट पर सपा की सुंबुल राणा की मुसीबत चंद्रशेखर की पार्टी ने बढ़ाई. उनके उम्मीदवार जाहिद हुसैन को 18 हजार से ज्यादा वोट मिले. यहां AIMIM और बसपा को भी वोट मिले. फूलपुर में बीजेपी के दीपक पटेल जीते. यहां सपा के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी हार गए. यहां भी बीएसपी के जितेंद्र सिंह ने खेल बिगाड़ा. उनको भी 15 हजार से ज्यादा वोट मिले. इस सीट पर चंद्रशेखर की पार्टी को भी वोट मिले.


यह भी पढ़ें-  
उपचुनाव नतीजों पर बोले सीएम योगी, सपा की हार "लूट और झूठ की राजनीति का अंत"
UP Politics: अब तो असली लड़ाई शुरू होगी... यूपी उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश ने दिए बड़े संकेत