UP Bypolls 2024: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई है. बीजेपी ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान का हवाला देते हुए तारीख बदलने की मांग की थी. वहीं, समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हार को टालने के लिए ऐसा किया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि चुनाव के लिए बढ़ा 7 दिनों का समय क्या किसी राजनीतिक दल को फायदा पहुंचा सकता है और किन सीटों पर इसका असर देखने को मिल सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

50-50 का मुकाबला
जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें कानपुर की सीसामऊ, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, प्रयागराज की फूलपुर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल है. इनमें से 5 सीटें 2022 विधानसभा चुनाव में सपा के खाते में गई थीं, जबकि गाजियाबाद, फूलपुर और खैर में बीजेपी, मीरापुर में रालोद और मझवां में निषाद पार्टी जीती थी. 20 नवंबर को यहां मतदान होगा. 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.


इन 4 सीटों पर थी कांटे की टक्कर?
फूलपुर विधानसभा सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रवीण पटेल और सपा के मुर्तजा सिद्दीकी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. पटेल ने करीब 3 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. प्रवीण कुमार पटेल को 1 लाख 3 हजार 557 वोट मिले तो सपा के मुर्तजा सिद्दीकी को 1 लाख, 825 वोट मिले थे. इसके अलावा कटेहरी, सीसामऊ और मीरापुर ऐसी सीटें हैं. जहां हार जीत का अंतर 10 हजार से 30 हजार वोटों के बीच रहा.


फूलपुर विधानसभा सीट 2022 परिणाम (Phulpur Assembly Seat 2022 Result)
प्रवीण कुमार पटेल (बीजेपी) -विजेता  ( 1 लाख 3 हजार 557 वोट)
मुर्तजा सिद्दीकी (समाजवादी पार्टी) - हार (1 लाख, 825 वोट)
हार जीत का अंतर - लगभग 3 हजार


फूलपुर के समीकरण
फूलपुर मे ब्राह्मण, पटेल वोटरों की संख्या निर्णायक भूमिका में है. बीजेपी ने ज्यादातर मौकों पर पटेल उम्मीदवार दिया है. प्रवीण पटेल के सांसद बनने के बाद बीजेपी ने दीपक पटेल को उतारा है जबकि सपा से एक बार फिर मुर्तजा सिद्दीकी मैदान में हैं, जो करीब अंतर से पिछला चुनाव हारे थे.



कटेहरी विधानसभा सीट 2022 परिणाम (Katehari Assembly Seat 2022 Result)
लालजी वर्मा (समाजवादी पार्टी) - विजेता ( 93 हजार 524 वोट)
अवधेश कुमार (निषाद पार्टी) - हार ( 85 हजार 828 वोट)
हार जीत का अंतर - लगभग 7.5 हजार



कटेहरी
कटेहरी में कुर्मी, निषाद और ब्राह्मण वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. सपा ने अंबडेकरनगर से सांसद की पत्नी शोभावती वर्मा और बीजेपी ने धर्मराज निषाद पर दांव लगाया है. बसपा ने अमित वर्मा को टिकट दिया है. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि  बसपा का कुर्मी प्रत्याशी होने कुर्मी वोट बंटेगा और यह सपा को नुकसान पहुंचा सकता है.


सीसामऊ विधानसभा सीट 2022 परिणाम (Sisamau Assembly Seat 2022 Result)
इरफान सोलंकी (सपा) - विजेता (79 हजार 163 वोट)
सलिल विश्नोई (बीजेपी) - हार  (66 हजार 897 मत)
हार जीत का अंतर - लगभग 12 हजार



सीसामऊ
सीसामऊ में बीजेपी के ब्राह्मण चेहरे के मुकाबले बसपा ने भी ब्राह्मण उम्मीदवार उतारा है. जबकि सपा से नसीम सोलंकी मैदान में हैं. अगर बसपा के वीरेंद्र शुक्ला अगर ब्राह्मण वोट काटते हैं तो इसका नुकसान बीजेपी को हो सकता है.


मीरापुर विधानसभा सीट 2022 परिणाम (Miranpur Assembly Seat 2022 Result)
चंदन चौहान (रालोद) - विजेता ( 1 लाख 7 हजार 421 वोट)
प्रशांत गुर्जर ( बीजेपी) - हार ( 80 हजार, 41 वोट)
हार जीत का अंतर -  करीब 27 हजार



मीरापुर
मीरापुर सीट पर दलित-मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. रालोद ने यहां पाल प्रत्याशी दिया है. सपा ने मुस्लिम प्रत्याशी सुम्बुल राणा को मैदान में उतारा है. वहीं बसपा ने भी मुस्लिम उम्मीदवार शाहनजर को उतारकर मुकाबला रोचक कर दिया है. अगर यहां बसपा प्रत्यासी मुस्लिम वोट काटते हैं तो इसका नुकसान सपा को हो सकता है.


जातीय समीकरण साधने की कोशिश
बीजेपी गठबंधन ने 5 ओबीसी, 2 ब्राह्मण और 1-1 दलित और ठाकुर प्रत्याशी उतारा है, दो महिलाएं भी इसमें शामिल हैं. वहीं सपा ने 4 मुस्लिम, 3 ओबीसी और दो दलित उम्मीदवारों को टिकट दिया. बसपा ने 3 ओबीसी,  वैश्य, मुस्लिम और ब्राह्मण के दो-दो कैंडिडेट उतारे हैं जबकि एक ठाकुर को उतारा है.