UP By Election 2024: यूपी कांग्रेस भी उपचुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटी, यूपी कांग्रेस ने सभी 10 विधानसभा सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त किया, अभी तक सपा और कांग्रेस के बीच में नहीं हुआ है सीटों का बंटवारा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस पार्टी की तैयारी 
प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है जिसके लिए बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस ने अपनी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. पहले तो 10 में से करहल, कटेहरी समेत 6 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने प्रभारी नियुक्त किया और अब कांग्रेस पार्टी ने सभी 10 सीट पर उसके पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं. 


10 सीट पर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया
सीसामऊ सीट के लिए अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा
मीरपुर सीट के लिए सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद
कुंदरकी सीट के लिए सीतापुर सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर
गाजियाबाद सीट पर बाराबंकी से सांसद तनुज पुनिया
मझवां सीट के लिए कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी
फूलपुर सीट के लिए प्रयागराज से सांसद उज्जवल रमण सिंह
कटेहरी सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी
मिल्कीपुर सीट के लिए पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह
खैर सीट के लिए पूर्व विधायक श्रीराजकुमार रावत
करहल सीट पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार



उपचुनाव सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए कांग्रेस विधानसभावार पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हर सीट के लिए सभी को जिम्मेदारी सौंप दिए. उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस के लोगों से अपेक्षा है की है कि वे सौंपी गई जिम्मेदारी का पूरी तरह से निष्ठा के साथ निर्वाहन करेंगे.


और पढ़ें- UP By Polls 2024: यूपी उपचुनाव की 10 सीटों पर सपा के प्रभारियों का ऐलान, कटेहरी से शिवपाल तो मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद को कमान


और पढ़ें- UP Bypoll 2024: फूलपुर ने बिछाए सपा-कांग्रेस की दोस्ती में कांटे, यूपी विधानसभा उपचुनाव में सीटों की साझेदारी पर संग्राम


और पढ़ें- UP By Polls 2024: यूपी की वो दो सीटें जिसके लिए बीएसपी खुद को कर रही है तैयार, जानिए जातीय समीकरण