Akhilesh Yadav Mafia and Mathadheesh Statement: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय माफिया के साथ ही मठाधीश का बयान का काफी चर्चा में है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दरअसल लखनऊ में पार्टी नेताओं के सामने ये कह दिया था कि मठाधीश और माफिया में कोई अधिक अंतर नहीं होता. भले ही सपा अध्यक्ष ने इस बयान में किसी का भी नाम नहीं लिया पर इस बयान पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जरूर पलटवार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाजवादी पार्टी और पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आए दिन बीजेपी  पर निशाना साधते रहते हैं लेकिन इस बार पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा अध्यक्ष के बयान पर जवाब दिया कि इस बात का समाजवादी पार्टी को नहीं अंदाजा है कि मठ मंदिर व माफिया में क्या फर्क है. माफिया की मजार पर ये लोग फातिहा पढ़ने वाले लोग हैं, देश की जनता से इनको माफी मांगनी चाहिए.


समाजवादी पार्टी पर ताबड़तोड़ निशाने
उप मुख्यमंत्री ने आगे ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग डकैतों माफियाओं को अपने परिवार का बता रहे हैं व संरक्षण दे रहे हैं. ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी तथ्यों को बेहद गंभीरता से जांच के दायरे में लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरी जानकारी एकत्र करके जो लोग वांछित थे उनकी लोकेशन निकाल कर पड़ताल करके तमाम लोग पुलिस की गिरफ्त में लिए गए थे. इसके बाद ही कार्रवाई हुई है. सुल्तानपुर में जिस ज्वेलर्स के यहां डकैती हुई थी उनके लिए सहानुभूति का एक शब्द भी समाजवादी पार्टी की ओर से सामने नहीं आया 


जिस बेटी के साथ रेप हुआ समाजवादी पार्टी कभी उनके साथ खड़े होते हुए नजर नहीं आई सिर्फ अपराधियों के साथ सपा खड़ी रहती है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक व्यक्ति मारा गया हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है या अपराधी अपराधी होता है हम जाति देखकर कार्रवाई नहीं करते uw.जब जब समाजवादी पार्टी की सरकार रही है तब तब गुंडे माफियाओं को पल्लवित करते रहें


समाजवादी पार्टी से पूछे कई सवाल 
बदायूं में दो बेटियों के साथ रेप हुआ था समाजवादी पार्टी आज तक उसमें कोई अपना बयान नहीं दे पाई. समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो गुंडे लोगों का कोलर खड़ा हो जाता है. भाजपा सरकार में अपराधियों को सजा दिलाने का काम कोर्ट के जरिए किया जा रहा है. सबसे ज्यादा अदालत के माध्यम से हमारी सरकार ने अपराधियों को सजा दिलाई है. उप मुख्यमंत्री ने आगे सवाल किया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पूछता हूं कि सपा सरकार में जो घटनाएं हुई हैं क्या उसपर जवाब देंगे. कन्नौज की घटना में क्या हुआ बोलें अखिलेश. अयोध्या में समाजवादी पार्टी के मौलाना साहब ने रेप किया. समाजवादी पार्टी के एक और विधायक हैं जिनके घर एक महिला की लाश बरामद हुई. ऐसे ही कई सवाल उप मुख्यमंत्री ने पूछा है. 


'न्यायालय के निर्णय का हम पालन करेंगे'
उन्होंने कहा कि अयोध्या जमींन मामले में समाजवादी पार्टी आरोप लगा रही हैं. अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी में बदला जा रहा है. अयोध्या का विकास आज देश देख रहा है. राम मंदिर परिसर और सरयू घाट लाल खून से रंगा हुआ था. माननीय न्यायालय के निर्णय का हम पालन करेंगे. समाजवादी पार्टी देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. जीस PDA की चर्चा वह कर रहे हैं उन्होंने उसी का हक मारा. 


माजवादी पार्टी के डीएनए में अराजकता व गुंडागर्दी 
उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में अराजकता व गुंडागर्दी भरी हुई है. मायावती जी इस देश की बड़ी नेता हैं. समाजवादी पार्टी ने उनके साथ क्या किया था वह दुनिया जानती है. 2 जून की घटना को देश भूल नहीं सकता. समाजवादी पार्टी कभी भी संभल नहीं पाएंगी. हम सब को साथ लेकर चल रहे हैं. प्रदेश में सबके विकास के लिए हम बेहतर कानून व्यवस्था को बनाएंगे. समाजवादी पार्टी के नेता माफिया के मजार पर फातिया पढ़ने जाते हैं. 


और पढ़ें- UP Politics: 'अखिलेश यादव ने बसपा नेताओं का...' सपा से गठबंधन तोड़ने पर मायवती ने पहली बार तोड़ी चुप्पी 


और पढ़ें- जाति के नाम पर लड़ाने वाले गरीबी और गरीबों को क्या समझेंगे... सीएम योगी ने राहुल गांधी पर किया करारा वार