UP Bypolls Election 2024 Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सपा की ओर से दी गई कई शिकायतों पर बुधवार को चुनाव आयोग ने तत्काल संज्ञान लिया. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सपा की ओर से दिए गए वीडियो का संज्ञान लेते हुए मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड चेक करने जैसी शिकायतों पर सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सीसामऊ, मीरापुर व कुंदरकी विधानसभा में ये कार्रवाई की गई है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अपनाया
जानकारी के अनुसार, उपचुनाव में शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग ने तीन स्थानों पर एक्शन लिया है. कानपुर सीसामऊ विधानसभा के वीडियो पर का संज्ञान लेते हुए में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं. मतदाता पहचान पत्र चेकिंग पर यहां दो सब इंस्पेक्टर निलंबित किए गए हैं. मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर ECI की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 2 दारोगा निलंबित किएगए हैं. मुरादाबाद एसएसपी ने शिकायत मिलने पर कुंदरकी में एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को ड्यूटी से हटाकर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. मतदान स्थल उनके खिलाफ शिकायतें मिली थीं.


वोटर आईडी कार्ड चेकिंग कर रोका
समाजवादी पार्टी की ओर से यूपी चुनाव में बुधवार को ही कई शिकायतें दाखिल की गई थीं. इसमें कहा गया था कि मतदाताओं को रोका जा रहा है. कई जगहों पर पुलिसकर्मी वोटर आईडी चेक करके लोगों को लौटा रहे हैं. खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में ऐसा हो रहा है. सुबह से दोपहर 12 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अखिलेश यादव ने खुद प्रेस कान्फ्रेंस की. उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि चुनाव आय़ोग शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.


अखिलेश ने आयोग को कठघरे में खड़ा किया
पुलिस द्वारा वोटर आईडी कार्ड चेक करने और वोटरों को भगाने की शिकायतों और साक्ष्यों पर एक्शन न लेने को लेकर आयोग को कठघरे में खड़ा किया. कहा-लगता है कि चुनाव आयोग की इंद्रिया काम नहीं कर रही हैं. उन्होंने बीजेपी के बूथ एजेंटों कीतरह काम करने का आरोप लगाते हुए कई पुलिस अफसरों के नाम तक गिनाए. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा. सुप्रीम कोर्ट से भी इस मसले पर संज्ञान लेने की बात सपा प्रमुख ने कही. 


समाजवादी पार्टी ने की थी शिकायत
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की ओर से कई ट्वीट में कहा गया कि  प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा में बूथ संख्या 75,76 पर पुलिस वोटरों को परेशान कर मतदान प्रभावित कर रही है. कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में वोटर आईडी चेक करने और मतदाताओं को रोकने के वीडियो पोस्ट किए. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में बूथ संख्या 66 और 67 पर  पुलिस के वोटरों को रोकने और मतदान न करने की धमकी देने की शिकायत की. कुंदरकी विधानसभा में बूथ 41,42,43 पर  पीठासीन अधिकारी और बीजेपी के बूथ एजेंट पर खुद ही वोट देने का आरोप मढ़ा.


मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर भी शिकायतें
मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा में बूथ संख्या 181,182,183,184 एवं 185 का जिक्र किया. इसमें पुलिस की तानाशाही औऱ धमकी भरे रवैये की शिकायत की गई.मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में बूथ संख्या 357 और 422 पर  पुलिस द्वारा आईडी कार्ड चेक करने और बूथ से बाहर लौटाने की बात कही. अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं को डराने धमकाने की बात कही. मैनपुरी की करहल सीट पर तो बीजेपी पर बूथ कैप्चरिंग करके पोलिंग डंप करने का आरोप मढ़ दिया.


Burqa Issue: यूपी उपचुनाव में बुर्के पर बवाल, BJP बोली-पर्दे की आड़ में फर्जी वोटिंग, सपा बुर्कानशीनों को रोकने पर भड़की


UP By-Election 2024 Live: चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, सीसामऊ समेत कई सीटों पर वोटर आईडी देखने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड