यूपी उपचुनाव में सटीक रहा AI Exit Poll, लोकसभा चुनाव के बाद फिर AI ZEENIA का कमाल
UP By Election Result 2024: यूपी उपचुनाव के नतीजे आने वाले हैं. 9 सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े सटीक साबित होते दिख रहे हैं.
UP By Election Result 2024: यूपी उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने उपचुनाव में वापसी की है. यूपी की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को 6 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, सपा को तीन सीटें मिलती दिख रही हैं. बसपा एक बार फिर फिसड्डी साबित हुई है. बसपा ने उपचुनाव में भी शून्य पर रह सकती है. यूपी उपचुनाव के नतीजे ज़ी न्यूज के AI Exit Poll से लगभग मिलते-जुलते रहे हैं. तो आइये जानते हैं ज़ी न्यूज के AI Exit Poll में क्या आंकड़े आए थे.
ज़ी न्यूज के AI Exit Poll में क्या आए थे आंकड़े
ज़ी न्यूज के AI Exit Poll में एआई एंकर जीनिया (ZEENIA) ने बताया था कि यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्लस 4 से 6 सीटे तो वहीं सपा प्लस को 3 से पांच सीटें मिल सकती हैं. यानी उम्मीद के मुताबिक सपा के सपने साकार नहीं हो सकेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल में सटीक नतीजे सामने आए थे. ऐसे में एक बार फिर यूपी उपचुनाव में भी एग्जिट पोल के आंकड़े पेश किए थे.
लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे सटीक
लोकसभा को लेकर Zee News AI Anchor Zeenia के एग्जिट पोल का जो आंकड़ा दिया था उसमें एनडीए गठबंधन को 305 सीटें दी थीं, इंडिया गठबंधन को 180 सीटें और अन्य को 58 सीटें दी थी. जब नतीजे आए तो एनडीए गठबंधन को 293 सीटें मिली जो अन्य किसी भी एग्जिट पोल के मुकाबले ज्यादा सही और वास्तविक आंकड़ों के आसपास थीं. जबकि इंडिया ब्लॉक को 234 सीटें मिली. Zee News AI Anchor Zeenia का एग्जिट पोल इस प्रकार किसी भी दूसरे एग्जिट पोल्स से ज्यादा सही और विश्वनीय साबित हुआ.
कैसे तैयार किया गया था AI Exit Poll
ज़ी न्यूज का लोकसभा चुनाव 2024 का एआई एग्ज़िट पोल लोगों की राय के आधार पर तैयार किया गया था. इसके लिए Zee News AI Anchor Zeenia ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया था. फेसबुक पर 32 लाख से ज्यादा पोस्ट को analyze किया गया था. 1000 से ज्यादा उम्मीदवारों की प्रोफाइल को ट्रैक किये गए. 10 करोड़ लोगों की राय को प्रोसेस किया गया.. बता दें कि जो तकनीक Zeenia ने यूज की , वह 5 देशों में पहले ही इस्तेमाल की जा चुकी है. अमेरिका, मेक्सिको, ब्राजील, अर्जेंटीना और साइप्रस के चुनाव में भी इस तकनीक का उपयोग किया जा चुका है.
टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त
जानकारी के मुताबिक, टाइम्स नाउ नवभारत के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई थी. एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी उपचुनाव की नौ सीटों पर बीजेपी को 6 सीटें मिलती दिखाई थी. वहीं, समाजवादी पार्टी को तीन सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी.
Materize के एग्जिट पोल में क्या?
इसके अलावा अगर Materize के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो इसमें एनडीए को 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. वहीं, समाजवादी पार्टी को दो सीटें ही मिल सकती हैं. JVC टाइम नाउ के एग्जिट पोल को देखें तो इसमें बीजेपी गठबंधन को छह सीटें मिलने का अनुमान है. टाइम नाउ के सर्वे में सपा को तीन सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बता दें कि अब तक आए एग्जिट पोल में बीजेपी और सपा के बीच ही सीधा मुकाबला दिखाया गया है. बीएसपी को बाहर दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें : सीसामऊ में शुरुआती रुझानों में बड़ा उलटफेर,नसीम सोलंकी-सुरेश अवस्थी में कड़ा मुकाबला
यह भी पढ़ें : कटेहरी सीट पर काउंटिंग शुरू, बीजेपी के धर्मराज निषाद-सपा की शोभावती में कड़ा मुकाबला
यह भी पढ़ें : Karhal Election: करहल में दौड़ रही तेजप्रताप की साइकिल, बीजेपी के अनुजेश यादव पीछे
यह भी पढ़ें : Meerapur Election Result 2024: मीरापुर से कौन होगा नया विधायक?, मिथिलेश पाल या सपा की सुम्बुल राणा के सिर सजेगा सियासी ताज
यह भी पढ़ें : Kundarki Election Result 2024: कुंदरकी सीट पर नतीजे आज, रामवीर सिंह ठाकुर या हाजी रिजवान होंगे नए विधायक