Free Ration Distribution: यूपी के राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, नए साल में गेहूं-चावल के साथ मिलेगा ये गिफ्ट
Free Ration Distribution: नए साल पर राशन कार्ड धारकों को तोहफा मिलने वाला है. 5 जनवरी से गेहूं, चावल और 1 किलो बाजरा का फ्री में मिलेगा. अन्त्योदय कार्ड धारकों को 17 किलो गेहूं और 18 किलो चावल मिलेगा. पढ़िए
Free Ration Distribution: नए साल पर राशन कार्ड धारकों को गिफ्ट मिलने वाला है. सर्दी के मौसम में आपूर्ति विभाग पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को गेहूं और चावल के साथ एक किलो चावल भी देगा. 5 जनवरी से कोटेदार फ्री राशन वितरण शुरू कर देंगे. जानकारी के मुताबिक, अन्त्योदय कार्ड धारकों को पहले की तरह 17 किलो गेहूं और 18 किलो चावल मिलेगा.
राशन वितरण का नया शेड्यूल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाजरा सिर्फ पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को मिलेगा. एक यूनिट पर एक किलो बाजरा, 1.70 किलो चावल और 2.30 किलो गेहूं वितरित किया जाएगा. सभी कोटेदारों को डीसीओ ने राशन वितरण का नया शेड्यूल भेज दिया है. एक यूनिट पर पांच किलो राशन देने की व्यवस्था लागू होगी.
किसको मिलेगा बाजरा?
जानकारी के मुताबिक, जिस जगहों के पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को बाजरा नहीं मिलेगा, उनमें तहसील नवाबगंज, रिछा ब्लॉक, बरेली महानगर और बहेड़ी नगर शामिल है. उनको पहले की तरह गेहूं और चावल वितरित होगा. डीएसओ नीरज सिंह ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: UP Metro: नोएडा गाजियाबाद को नए साल का तोहफा, सीधे हरियाणा तक मेट्रो कनेक्टिविटी की तैयारी