UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में नवंबर के अंत और दिसंबर की शुरुआत के साथ धीरे-धीरे मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है. लोगों ने गरम कपड़े निकाल लिए हैं. वहीं आज हवा के प्रदूषण में मामूली कमी दर्ज की गई है. हालांकि हवा की गुणवत्ता अब भी बेहद खराब स्थिति में है. इस बीच मौसम विभाग से अच्छी खबर आई है. प्रदेश के कई हिस्सों में आज सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में बारिश के साथ जहां प्रदूषण से राहत मिलेगी तो वहीं अब सर्दी अपना रंग दिखाना शुरू कर देगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग की माने तो यूपी में आज एक या दो जगहों पर बारिश पड़ने की संभावना है. गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है, हालांकि कोई विशेष चेतावनी नहीं दी गई है. मौसम एक बार फिर शुष्क रहने की संभावना है. वहीं मगंलवार 28 नवंबर को सुबह एक से दो जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. 2 दिसंबर तक मौसम के  शुष्क रहने के भी आसार हैं. 


प्रदूषण में गिरावट
मौसम विभाग के द्वारा जताई गई बारिश की संभावना के बीच सोमवार को एक्यूआई में भी मामूली गिरावट दर्ज हुई. आज नोएडा सेक्टर 62 में एयर क्वालिटी इंडेक्स 343 रहा है. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 में एक्यूआई 364 दर्ज हुआ है, गाजियाबाद लोनी में एक्यूआई 376 दर्ज हुआ है. शनिवार की अपेक्षा कम है पर हवा अब भी बेहद खराब श्रेणी में है. वहीं दिल्ली में प्रदूषण के लेवल की बात करें तो स्तर मानकों से साढ़े तीन गुना अधिक प्रदूषण का लेवल पहुंच गया है. 


यूपी में कहां-कहां बारिश का अलर्ट
यूपी में आज जिन जिलों में बारिश का अलर्ट है और गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैंवो हैं- 
बुलंदशहर, अलीगढ़
मथुरा, हाथरस
आगरा, फिरोजाबाद
मैनपुरी, इटावा
औरैया, जालौन
झांसी, ललितपुर
महोबा, हमीरपुर
कानपुर देहात
कानपुर नगर, फतेहपुर
बांदा, चित्रकूट
कौशांबी, प्रयागराज 
हालांकि, इन जिलों में बारिश से हवा में प्रदूषण के लेवल के कम होने के भी आसार हैं.