मो. गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) प्रारंभिक परीक्षा 2018 का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में कुल 260 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in और कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को आयोग के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि एपीओ प्रारंभिक परीक्षा इस साल 16 फरवरी को हुई थी. परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ के 95 केंद्रों में हुई. एपीओ के 17 पदों पर हुई भर्ती के लिए 45311 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 18782 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए. प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए 260 अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.



परीक्षा में शमिल सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक/उत्तरकुंजी, श्रेणीवार कटऑफ अंक परीक्षा का अंतिम परिणाम आने के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत अलग से प्रार्थनापत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे और न ही इस पर कोई विचार किया जाएगा.