UPPSC ने जारी किया रिजल्ट, UP के कॉलेजों को मिलेंगे 91 नए प्रवक्ता
गौरतलब है कि प्रवक्ता केमिकल इंजीनियरिंग के 46 पदों में 23 अनारक्षित (UR) हैं, जबकि 12 सीटें OBC और 10 सीटें SC/ST कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व्ड हैं.
प्रयागराज: यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्राविधिक शिक्षा विभाग (Technical Education department) के तहत राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता गृह विज्ञान (Home Science) के 45 पदों पर अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है. साथ ही, प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering) के 46 पदों का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव: आरक्षण लिस्ट को लेकर आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानें हर पल की अपडेट
बता दें, प्रवक्ता गृह विज्ञान का इंटरव्यू 19 और 20 मार्च को आयोजित किया गया था. इसके अलावा, केमिकल इंजीनियरिंग का इंटरव्यू 8 से 18 मार्च के बीच हुआ था. इंटरव्यू में सफल होने वाले 91 कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ पूरी डिटेल्स आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं. आप आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी सरकार को पुलिस भर्ती 2009 में बड़ी राहत, HC से अधिक चयनित OBC महिला अभ्यर्थियों की याचिका खारिज
सीटों का रिजर्वेशन
गौरतलब है कि प्रवक्ता केमिकल इंजीनियरिंग के 46 पदों में 23 अनारक्षित (UR) हैं, जबकि 12 सीटें OBC और 10 सीटें SC/ST कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व्ड हैं.
वहीं, प्रवक्ता गृह विज्ञान की 45 सीटों पर हुए चयन में 26 पद अनारक्षित (UR) हैं. 12 सीट OBC के लिए रिजर्व्ड हैं, वहीं, 7 सीटें SC कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित हैं.
WATCH LIVE TV