Bank Holidays In february 2024: जनवरी का महीना खत्म होने की ओर है. अगले महीने यानी फरवरी 2024 में कई त्योहार पड़ रहे हैं. ऐसे में बैकों की बंपर छुट्टियां होने वाली हैं. बैंक हॉलीडे के चलते कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े काम पर असर पड़ सकता है. अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो जल्द से जल्द निपटा लें ताकि बाद में पछताना ना पड़े. इससे पहले छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays in Feburary 2024) एक बार जरूर देख लें.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के मुताबिक, सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बैंक बंद रहेंगे और विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय अवकाश होंगे. क्षेत्रीय अवकाश राज्य सरकार द्वारा तय किए जाते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, अगले महीने में कुल 11 दिन अवकाश रहेगा. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. दरअसल, फरवरी माह में 4 रविवार पड़ रहे हैं. इसके साथ ही दूसरे व चौथे शनिवार की बैंक में छुट्टी होती है यानी ये 6 छुट्टी तो पूरे देश में तय हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगले महीने बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं..


फरवरी, 2024 में इतने दिन बैंकों में रहेगा अवकाश 
4 फरवरी 2024 : रविवार के चलते बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. 
10 फरवरी 2024 : इस दिन दूसरे शनिवार के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा इस दिन लोसर का त्योहार है. यह त्योहार गंगटोक में मनाया जाता है. 
11 फरवरी 2024 : रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे. 
14 फरवरी 2024 : बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के चलते त्रिपुरा, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. 
15 फरवरी 2024 : Lui-Ngai-Ni के चलते मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 
18 फरवरी 2024 : रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे. 
19 फरवरी 2024 : छत्रपति शिवाजी जयंती के चलते महाराष्ट्र में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 
20 फरवरी 2024 : स्टेट डे के चलते मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंकों बंद रहेंगे. 
24 फरवरी 2024 : दूसरे शनिवार के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी. 
25 फरवरी 2024 : रविवार के चलते बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. 
26 फरवरी 2024 : Nyokum के चलते अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 


ऑनलाइन निपटा सकते हैं काम 
बैंक बंद रहने के बावजूद ग्राहक कई तरह के कामकाज डिजिटली निपटा सकते हैं. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है. ऐसे में अगर आपका कोई काम जो डिजटली हो सकता है, उसमें छुट्टियों का कोई असर नहीं होगा. आप आराम से अपना काम निपटा सकते हैं.


Shattila Ekadashi 2024: षटतिला एकादशी कब है? अभी नोट करें सही डेट, मुहूर्त व व्रत के बाद पारण का समय