Bundelkhand expressway : यूपी का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे मध्य प्रदेश के शहरों से जुड़ेगा, इन जिलों को मिलेगी कनेक्टिविटी
Bundelkhnad expressway : उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का फायदा जल्द ही पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश को मिलने जा रहा है. इसे दो जगहों पर लिंक एक्सप्रेसवे के जरिये एमपी बॉर्डर से जोड़ा जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जुलाई 2022 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. यह एक्सप्रेसवे 296 किमी लंबा और 4 लेन एक्सप्रेसवे है. इसकी आधारशिला भी फरवरी 2020 में पीएम मोदी ने चित्रकूट जिले में रखी थी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway News) का नाम बदलकर अटल पथ करने का ऐलान किया था.
मोदी-योगी की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को UPEIDA (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने निर्मित कराया है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की लागत 7766 करोड़ रुपये के करीब रही है.यह चित्रकूट से प्रारंभ होकर इटावा में जाकर खत्म होता है.
एक्सप्रेसवे पर 18 फ्लाईओवर, छह टोल प्लाजा, 14 बड़े पुल, चार रेलवे ओवर ब्रिज के साथ 266 छोटे बड़े पुल निर्मित हैं. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway Route Map) से पिछड़े क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था बहुत सुधरी है.
यह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के जरिये दिल्ली एनसीआर से भी जुड़ता है.दिल्ली से चित्रकूट के बीच यात्रा का समय 14 से कम होकर 8 घंटे रह गया है. इसमें मॉडर्न ट्रैफिक कॉरिडोर बनाया गया है. यह उत्तर प्रदेश के धार्मिक पर्यटन सर्किट को भी जोड़ता है.
WATCH: मायावती के जन्मदिन कार्यक्रम में मची केक की लूट
यह भी पढ़ें
Bullet Train : बनारस-लखनऊ, नोएडा समेत यूपी के 12 शहरों में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, रेल मंत्री ने दी खुशखबरी