मेडिकल इमरजेंसी या फिर खरीदना हो घर... जानें पीएफ से अधिकतम कितना पैसा निकाल पाएंगे
EPFO Money Withdrawal Rules 2024: कोई जरूरी काम हो या फिर मेडिकल इमरजेंसी...पैसों की जरूरत किसी को भी पड़ सकती है. ऐसे में अगर आपका पीएफ अकाउंट है तो आपकी मुश्किल दूर हो सकती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीएफ अकाउंट से अधिकतम कितना पैसा निकाला जा सकता है.
PF Account Rules: भारत में जितने भी लोग नौकरी करते हैं, उनके पास एक पीएफ (Provident Fund) खाता होता है, जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) संचालित करता है. यह खाता एक बचत योजना की तरह काम करता है, जहां हर महीने कर्मचारी अपनी बेसक सैलरी का 12% हिस्सा जमा करते हैं और इतना ही हिस्सा कंपनी की तरफ से जमा किया जाता है. इस रकम का एक हिस्सा पेंशन फंड में जाता है, जिसे बाद में पेंशन के रूप में निकाला जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने पीएफ खाते से अधिकतम कितनी रकम निकाल सकते हैं.
पीएफ खाते में कैसे जमा होता है पैसा ?
आप अपने पीएफ खाते से कितना पैसा निकाल सकते हैं यह जानने से पहले आपके लिए यह समझना जरूरी है कि पीएफ खाते जमा होने वाले पैसा किस हिसाब से जमा होता है. आपके पीएफ खाते में हर महीने आपकी सैलरी का 12% हिस्सा जमा होता है. इसमें से 8.33% हिस्सा पेंशन फंड (EPS) में जाता है और बाकी का 3.67% हिस्सा आपके पीएफ खाते में जाता है. यानी, पेंशन के लिए जिम्मेदार 8.33% राशि को यदि आप निकाल लेते हैं, तो आपको पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा.
पीएफ खाते से अधिकतम कितना पैसा निकाल सकते हैं इसके लिए कई नियम और शर्तें हैं.
50% रकम निकालने का नियम: पीएफ खाते से पैसा कितना निकाल सकते हैं इसके लिए कई शर्तें हैं. उदाहरण के लिए जरूरत के कामों के लिए आप खाते में मौजूद 50% तक की रकम को निकाल सकते हैं. लेकिन इसके लिए कम से कम आपकी 7 साल की सर्विस का पूरा होना जूरुरी है.
90% रकम निकालने का नियम
घर खरीदने के लिए आप 90% तक की रकम निकाल सकते हैं. इसके लिए आपकी 5 साल की सर्विस पूरा होना जरूरी है.
मेडिकल इमरजेंसी में कितना पैसा
अगर आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाती है तो आप जमा की गई पूरी रकम और उस पर मिला इंटरेस्ट निकाल सकते हैं. वहीं इस स्थिति में आप अपने मासिक वेतन का 6 गुना तक निकाल सकते हैं.
कितना पैसा निकालने पर मिलती है पेंशन ?
अगर आपने EPFO में 10 साल तक लगातार योगदान दिया है, तो आपको पेंशन का हक मिल जाता है. लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपने अपने पीएफ खाते के सारे पैसे निकाल लिए हैं, तो आपको पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा. इसमें सिर्फ आपके पीएफ खाते का पैसा नहीं, बल्कि आपका पेंशन फंड (EPS) भी शामिल है.
पेंशन फंड का महत्व ?
आपके पीएफ खाते के पैसे को जब तक आप नहीं निकालते, तब तक वह सुरक्षित रहता है. अगर आपने 10 साल तक पीएफ में योगदान किया है और आपने सिर्फ पीएफ का पैसा निकाला है, तो भी पेंशन का हकदार हो सकते हैं. लेकिन यदि आपने अपने पीएफ और पेंशन दोनों का पैसा निकाल लिया, तो आपको पेंशन मिलने का अधिकार नहीं रहेगा.
किसे मिलता है पेंशन?
EPFO के नियमों के अनुसार, पीएफ खाते में 10 साल तक नियमित योगदान होना चाहिये और पेंशन का दावा करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 50 साल होनी चाहिए. तभी आप अपनी पेंशन का दावा कर सकते हैं.