Smartphone Tips: उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए लोग घर से निकलते समय या घर में ही स्वेटर के साथ-साथ दस्ताने भी पहनते हैं. जब आप ग्लब्स पहन लेते तो कुछ काम करने मुश्किल हो जाते हैं. इन्हीं कामों से एक है मोबाइल फोन को ऑपरेट करना. दरअसल दस्ताने पहनने के बाद स्मार्टफोन में डिस्प्ले ठीक से रेस्पांस नहीं करता है.  दरअसल, एंड्रॉयड यूजर के लिए एक बेहतरीन सेटिंग है, जिसको ऑन करने के बाद यूजर आसानी से दस्ताना या ग्लव्स पहनकर स्मार्टफोन चला सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन में किस तरह  से सेटिंग में बदलाव करके आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे करें इनेबल?
इस सेटिंग को इनेबल करने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं. सेटिंग में जाने के बाद  आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके नीचे आना होगा और वहां पर आकर Accessibility and Convenience का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको वहां पर एक Gloves Mode का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको टैप करके इनेबल करना होगा.  'ग्लव्स मोड'को ऑन करने के बाद आप आसानी से ग्लव्स के साथ भी स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर पाएंगे. अगर यह सेटिंग आपके फोन में नहीं है तो आपको थर्ड पार्टी ऐप्स का भी यूज कर सकते हैं. आइए अब इसके बारे में जानते हैं.


थर्ड पार्टी ऐप 
थर्ड पार्टी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्लव्स के साथ स्मार्टफोन के इस्तेमाल के लिए कुछ एंड्रायड फोन में सेटिंग्स कुछ अलग हो सकती है.  कुछ स्मार्टफोन में सेटिंग्स को खोलें और नीचे स्क्रोल कर 'डिस्प्ले' के विकल्प पर क्लिक करें. इसमें नीचे आपको 'टच सेंसिटिविटी' ऑप्शन नजर आएगा, जिसे आपको इनेबल करना है. फिर इसके बाद ग्लव्स के साथ फोन का इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाएगा.


Indian Railways Fact: मालगाड़ी में क्यों होते हैं पैसेंजर ट्रेन से ज्यादा कोच, ये लॉजिक तो बिल्कुल नहीं जानते होंगे