रेलवे की इस स्कीम से इमरजेंसी में भी मिलेगा कंफर्म टिकट, नहीं लगाने पड़ेंगे एजेंट के चक्कर
Railway News: इमरजेंसी में कहीं जाना पड़े और ट्रेन की टिकट न मिले. ऐसी स्थिति में भारतीय रेलवे की इस स्कीम का फायदा उठाएं और टिकट बुक कराएं, जिससे आपकी टिकट कंफर्म होने की संभावना बढ़ जाएगी
IRCTC Confirm Train Ticket: भारतीय रेलवे यात्रा करने के लिए लोगों की पहली पसंद होता है. कारण ट्रेन का सफर लोगों के लिए आरामदायक और सुविधाजनक होता है. रेलगाड़ी में लोगों को खाने-पीने से लेकर टॉयलेट-बाथरूम का इंतजाम मिल जाता है जो बस या टैक्सी में नहीं होता, लेकिन ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना भगवान मिलने से कम नहीं होता, वजह होती है लंबी वेटिंग लिस्ट. ऐसे में आपको बताते हैं एक ऐसे तरीके के बारे में जिससे आपको कंफर्म टिकट की संभावना बढ़ जाएगी.
VIKALP स्कीम के तहत पाएं टिकट
दरअसल, कभी न कभी ऐसी स्थिति आ ही जाती है जब आपको इंमरजेंसी में यात्रा करनी पड़े. ऐसे में ट्रेन की कंफर्म टिकट महाभारत से कम नहीं होता और अगर मिल भी जाए तो कंफर्म होने की संभावना कम होती है. लोग इन समस्याओं का सामना करते रहे हैं. भारतीय रेलवे ने इसका हल निकाला और साल 2015 में विकल्प (VIKALP) स्कीम की शुरुआत की थी. इस स्कीम में रेलवे आपको टिकट कंफर्म न होने पर अन्य ट्रेनों को चुनने का विकल्प देता. हालांकि, टिकट कंफर्म होना अन्य ट्रेनों में सीट की अवैलिविलिटी पर निर्भर करता है.
ड्रोन की निगरानी के बीच मस्जिदों में अदा की गई नमाज, सीएम ने लोगों की दी ईद की शुभकामनाएं
ऐसे बुक करें टिकट
विकल्प स्कीम को अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (Alternate Train Accomodation Scheme) के नाम से भी जाना जाता है. आईआरसीटीसी के मुताबिक, टिकट बुक कराते समय अगर वेटिंग दिखाता है तो VIKALP ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं. इसमें आप अन्य सात ट्रेनों को चुन सकते हैं, जहां कंफर्म टिकट मिल सकता है. इसके बाद भारतीय रेलवे पहले आपकी ट्रेन में ही आपको टिकट कंफर्म कराने की कोशिश करेगा. अगर फिर भी आपकी ट्रेन में आपका टिकट कंफर्म नहां होता है तो आपकी चुनी हुई सात में किसी एक ट्रेन में टिकट कंफर्म कराने की कोशिश करेगा.
Helmet: लापरवाह लोगों को सड़क पर यमराज से बचा रहा यह युवक, वीडियो वायरल