Indian Railways: ट्रेन में यात्रा सुगम और सुखद रहे, इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) समय-समय पर अपने नियमों में बदलाव करता रहता है. होली, दीपावली व अन्‍य त्‍यौहारों पर लोग महीनों पहले टिकट करा लेते हैं. कई बार लोगों को किसी कारणवश यात्रा कैंसिल करनी पड़ जाती है. ऐसे में सवाल उठता है कि आपके टिकट पर कोई दूसरा शख्‍स यात्रा कर सकता है कि नहीं. तो आइये जानते हैं इस स्थिति में भारतीय रेलवे के नियम क्‍या हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ला चुका है खास सर्कुलर 
ट्रेन टिकट ट्रांसफर करने वाले नियम के बारे में बहुत कम ही लोगों को पता है. भारतीय रेलवे ने इसके लिए खास नियम बना रखा है. बता दें कि अगर किसी कारणवश आपके ट्रेन टिकट पर किसी दूसरे व्यक्ति को सफर करना पड़ रहा है, ऐसे में आपको भारतीय रेलवे के एक खास सर्कुलर के बारे में जरूर पता होना चाहिए. इस सर्कुलर को कुछ साल पहले भारतीय रेलवे ने जारी किया था.


स्‍टेशन मास्‍टर से लेनी पड़ती है अनुमति 
इसमें बताया गया है कि आप अपनी कंफर्म टिकट को यात्रा करने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं. सर्कुलर में इस बात का भी स्पष्ट उल्लेख है कि कोई भी व्यक्ति अपना ट्रेन टिकट परिवार के सदस्य को यात्रा करने के लिए दे सकता है. इसके लिए सफर करने वाले यात्री को स्‍टेशन मास्‍टर से इसकी जानकारी देनी होती है. 


सिर्फ ब्‍लड रिलेशन वाले ही कर सकते हैं यात्रा 
इसके बाद स्टेशन मास्टर आपको ट्रेन में संबंधित व्यक्ति की यात्रा करने लिए अनुमति दे देगा. हालांकि, इसके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि वह व्‍यक्ति अपना टिकट ऐसे शख्‍स को ही दे सकता है जिसके साथ उसका ब्‍लड रिलेशन हो. ऐसी स्थिति में ही स्‍टेशन मास्‍टर आपके आवेदन को स्‍वीकार करता है. वरना आप रेलवे सख्‍त कार्रवाई भी कर सकता है. 


WATCH: भारतीय सेना की महिला जवान के साथ तुर्किये में हुआ कुछ ऐसा, तस्वीर दुनियाभर में हो रही वायरल