August 1 rule changing: आज 28 जुलाई है, 3 दिन बाद नया महीना शुरू होने जा रहा है. नया महीने में पैसों से जुड़े कई बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इसमें  क्रेडिट कार्ड, आईटीआर फाइल करने संबंधी चीजें शामिल हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक कार्डधारकों के लिए जरूरी खबर है. अब फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने पर अब आपको कैशबैक और इंसेंटिव प्वॉइंट कम मिलेंगे. बैंक 12 अगस्त 2023 तक इसमें कटौती की है. 12 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर ट्रैवल  खर्च का पेमेंट करने  के लिए क्रेडिट कार्ड के यूज से 1.5 प्रतिशत कैशबैक ले सकते हैं. 


आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट
बता दें कि आईटीआर फाइलिंग की लास्ट डेट नजदीक है. 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल न करने पर जुर्माना देना होगा. 1 अगस्त से 5 हजार रुपये का फाइन लगेगा. जिनकी सालाना इनकम 5 लाख से कम है उनके लिए 1 हजार रुपये जुर्माना है. बता दें कि लेट आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है. 


एलपीजी सिलेंडर कीमतें
महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं. अगस्त में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव की संभावना है. इसके अलावा पीएनजी और सीएनजी की दरों में भी बदलाव की उम्मीद की जा सकती है. 


बैंक हॉलिडे
अगस्त के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहार और साप्ताहिक छुट्टी को मिलाकर कुल 14 दिन बैंक में छुट्टी रहने वाली है. अगर आपका भी कोई ऐसा काम है जो बिना ब्रांच जाए नहीं पूरा हो सकता तो उसे फटाफट पूरा कर लें. 


जीएसटी
1 अगस्त से जीएसटी से जुड़ा एक बदलाव शामिल है. इसमें 5 करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर वाले कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक इनवॉयस देना होगा.