small savings schemes: आरडी-एफडी, किसान बचत पत्र पर बंपर ब्याज मिलेगा, लघु बचत योजना में छोटे खाताधारकों को तोहफा
small savings schemes interest rate 2023: केंद्र सरकार ने छोटे खाताधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. आरडी-एफडी और किसान बचत पत्र पर अब मिलेगा बंपर ब्याज.
small savings schemes interest rate hike 2023 : छोटे खाताधारकों को तोहफा मिला है. पीपीएफ, किसान बचत पत्र पर अब बंपर ब्याज मिलेगा. केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगई के बीच लघु बचत योजना यानी स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में 0.10 फीसदी से 0.30 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. अब लघु बचत योजनाओं पर 8.2 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. इससे पीपीएफ, डाक घर बचत योजना, किसान बचत पत्र, नेशनल सेविंग्स स्कीम या सीनियर सिटीजन स्कीम में निवेश करने वाले छोटे निवेशकों को लाभ मिलेगा.
वित्त मंत्रालय ने ये जानकारी शुक्रवार को दी. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तमाम बचत योजनाओं पर सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों को अब 0.7 फीसदी तक ज्यादा ब्याज (small saving schemes) मिलेगा.
इससे पहले की दो तिमाहियों में भी सरकार ने बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इसमें सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना यानी सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, मंथली इनकम सेविंग्स स्कीम और डाकघर बचत योजना शामिल है. लेकिन पीपीएफ में पिछली बार ब्याज दरों को 7.1 फीसदी पर सीमित रखा गया था. इस बार पीपीएफ में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद थी.
WATCH: एक जुलाई को शनि प्रदोष व्रत, शुभ फल प्राप्ति के लिए राशिनुसार करें ये दान