AC Care Tips: सर्दियों में फाइनली AC बंद करने से पहले जरूर करें काम, नहीं तो अगले सीजन फिर लगाने पड़ेंगे पैसे

AC Care Tips: सर्दियों में 4-5 महीने लगातार एसी (Air Conditioner) बंद रहने की वजह अक्सर उसमें खराबी आ जाती है और जब गर्मियां शुरू होती है तो अक्सर उसकी रिपेयरिंग या सर्विसिंग पर अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ जाता है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि बंद रहने के बाद भी अगले सीजन में आपका एसी टनाटन काम करें तो आपको बस आपको मुफ्त के ये कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे.

1/10

सर्दी से पहले आखिरी सर्विस

सर्दियों से पहले एसी की आखिरी सर्विस कराना जरूरी होता है ताकि यह सर्दियों में 5-6 महीने बंद रहने के बाद भी बगैर किसी दिक्कत के सही तरीके से काम करे. बिना सर्विस कराए, लंबे समय तक बंद रखने से एसी के कई हिस्से खराब हो सकते हैं. यह सर्विसिंग बड़े खर्च से भी बचाती है.

 

2/10

एसी को पॉलिथिन से न ढकें

एसी को कभी भी पॉलिथिन में पैक न करें, क्योंकि इससे कंडेंसर यूनिट में जंग और फंगस का खतरा होता है. बेहतर होगा कि ऐसा कवर इस्तेमाल करें जो हवा का आदान-प्रदान बनाए रखे. इस तरह एसी में नमी नहीं जमेगी और यूनिट सुरक्षित रहेगी.

3/10

आउटडोर यूनिट को ढक कर रखें

स्प्लिट एसी और विंडो एसी के आउटडोर यूनिट को खुला न छोड़ें. इसके लिए प्लाई का कवर या मोटी पन्नी का इस्तेमाल करें ताकि बारिश का पानी यूनिट में न जाए. पानी जाने से अंदर के हिस्सों में जंग लग सकता है और एसी की कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है.

4/10

चिड़ियों से बचाव करें

अगर आप आउटडोर यूनिट को कवर नहीं करते, तो चिड़िया या कबूतर वहां घोंसला बना सकते हैं, जिससे यूनिट गंदा हो जाता है. इससे बचने के लिए रबर इंसुलेशन का इस्तेमाल करें. यह यूनिट को साफ और सुरक्षित रखने में मदद करेगा.

5/10

एयर फिल्टर की सफाई करें

बीच-बीच में एसी के एयर फिल्टर को साफ करें ताकि उस पर धूल की परत न जमे. गंदे फिल्टर से कूलिंग कम हो जाती है और एसी की कार्यक्षमता (efficiency) घटती है. फिल्टर को निकालकर पानी से धोने के बाद ही फिर से लगाएं.

6/10

कूलिंग कॉयल की देखभाल करें

कूलिंग कॉयल पर धूल की परत जमने से एसी की ठंडक प्रभावित हो सकती है. यह बिजली की खपत भी बढ़ा देता है. गर्मियों में एसी का उपयोग करने से पहले कॉयल को अच्छे से साफ करें ताकि कूलिंग शानदार रहे. 

7/10

सर्विसिंग के बिना एसी ऑन न करें

गर्मियों के मौसम में बिना सर्विस कराए एसी चालू न करें, इससे कोई हिस्सा खराब हो सकता है. गैस का स्तर चेक करवाना भी जरूरी है ताकि कूलिंग ठीक से हो और एसी पर अतिरिक्त दबाव न पड़े.

8/10

इंडोर यूनिट की नियमित सफाई

एसी के इंडोर यूनिट की सफाई समय-समय पर करनी चाहिए. इससे न केवल यूनिट की कार्यक्षमता बढ़ती है, बल्कि आपको बेहतर कूलिंग भी मिलती है. नियमित सफाई से एयर फिल्टर पर धूल जमा नहीं होती और एयरफ्लो स्मूथ रहता है.

9/10

एसी का बिजली बिल बचाने का तरीका

धूल जमने से एसी एसी को ज्यादा काम करना पड़ता  है, जिससे बिजली बिल बढ़ सकता है. इसके लिए एयर फिल्टर और कूलिंग कॉयल की सफाई करना बेहद जरूरी है. साफ एसी बिजली बचाने में सहायक होता है और उसकी लाइफ अच्छी रहती है

10/10

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link