Ration Card News: मुफ्त राशन ले रहे लोगों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई ई-केवाईसी कराने की लास्ट डेट
राशनकार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर है. अंत्योदय योजना के जरिए एक बड़ा वर्ग फ्री राशन का लाभ ले रहा है. फर्जीवाड़ा रोकने के लिए राशन कार्ड ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. अगर आपने अब तक इस जरूरी काम को नहीं कराया है तो आपके लिए राहतभरी खबर है.
बढ़ गई डेडलाइन
खाद्य एवं रसद विभाग ने राशनकार्ड यूनिटों की केवाईसी कराने की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है. इससे उन राशनकार्ड धारकों को फायदा मिला है, जिन्होंने अब तक इस काम को पूरा नहीं किया था.
कब तक करा सकेंगे
पहले ईकेवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की गई थी. जिसे फरवरी तक आगे बढ़ा दिया गया है. पहले भी दो बार डेडलाइन बढ़ चुकी है.
तीन बार बढ़ाई गई डेडलाइन
पहले ईकेवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 सितंबर 2024 तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 31 नवंबर किया गया. इसके बाद इसे 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया, अब फरवरी तक इसको करा सकेंगे.
रद्द हो जाएगा राशनकार्ड
डेडलाइन बढ़ने के बाद राशनकार्ड धारकों के पास पर्याप्त समय है. ऐसे में समय से पहले ई-केवाईसी करा लें. ऐसा नहीं करने पर मुफ्त चावल और गेहूं बंद हो जाएगा.
E-KYC कराने की वजह
केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने से केवल उनको लाभ मिलेगा जो पात्र हैं. फर्जी राशन कार्ड खत्म अगर किसी के नाम पर है तो उसे खत्म किया जा सकेगा.
क्या है राशन कार्ड E-KYC
राशन कार्ड E-KYC यानी Know Your Customer है. इसे कराने के बीच वजह राशन कार्ड धारकों की पहचान को वेरिफाई करना है और फर्जी राशन कार्ड को खत्म करना है.
क्या है E-KYC कराने की प्रोसेस
केवाईसी प्रोसेस को घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके अलावा आप राशन डीलर के पास जाकर भी यह काम करा सकते हैं.
ये डॉक्यूमेंट लगेंगे
KYC के लिए आपको राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड (वैकल्पिक), वोटर आईडी (वैकल्पिक), पासपोर्ट (वैकल्पिक), बैंक पासबुक की जरूरत होगी.
दिक्कत होने पर क्या करें
अपने राशन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन या राशन दुकान पर जाकर चेक कर सकते हैं. अगर आपको KYC प्रक्रिया में कोई समस्या आ रही है, तो आप संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.