यूपी में 50 लाख बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान की नई योजना का लाभ, वरिष्ठ नागरिक ऐसे करें आवेदन

अब 70 साल या इससे बड़ी उम्र के बुजुर्गों को भी आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ मिलेगा. खास बात यह है कि इसके कोई इनकम कैप नहीं है, अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज कराने का ये लाभ समाज के सभी वर्गों को बगैर किसी भेदभाव के मिलेगा.

प्रदीप कुमार राघव Sat, 14 Sep 2024-1:01 pm,
1/10

70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों के लिए खुशखबरी

70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को 'आयुष्मान भारत' योजना में शामिल करने का ऐलान किया है. इस योजना से देशभर के 6 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को लाभ होगा तो अकेले उत्तर प्रदेश में भी 70 साल से ज्यादा उम्र के 50 लाख बुजुर्गों को लाभ मिलेगा. 

2/10

क्या इनकम कैप भी होगा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता में यह भी कहा, " 70 साल या 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्ग चाहे गरीब हों, चाहे मध्यम वर्ग के हों या फिर उच्च मध्यम वर्ग के हों, इसमें कोई इनकम कैप नहीं होगा. 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा सभी को मिलेगी. 

3/10

अतिरिक्त साझा टॉप-अप

ऐसे परिवार जो आयुष्मान योजना के दायरे में आते हैं और परिवार में वरिष्ठ नागरिक भी हैं तो ऐसे में अतिरिक्त साझा टॉप-अप कवर पांच लाख रुपये का मिलेगा. कोई परिवार इसके दायरे में नहीं आता है तो 70 साल से ज्यादा वाले लोगों के लिए नया कवर पांच लाख रुपये का होगा."

4/10

घर में 70 साल के दो बुजुर्ग होने पर क्या

घर में अगर दो बुजुर्ग 70 से ज्यादा उम्र के हैं जैसा दादा-दादी, मम्मी-पापा आदि तो इस कैटेगरी में 5 लाख रुपये का बीमा कवर पति-पत्नी दोनों के लिए एक ही होगा. सरकार के मुताबिक इस योजना का लाभ 6 करोड़ सीनियर सिटीजंस को मिलेगा.

5/10

क्या किसी से साझा होगा टॉप-अप

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया या, "एबी पीएम-जेएवाई के दायरे में पहले से ही आने वाले परिवारों के 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त ‘टॉप-अप कवर' मिलेगा. ये बीमा कवर परिवार के किसी अन्य सदस्य जिनकी उम्र  70 साल से कम है उनके साथ साझा नहीं किया जा सकता है. 

6/10

प्राइवेट हेल्थ पॉलिसी रखने वाले भी पात्र

सरकार की तरफ से अपने आधिकारिक बयान में साफ कहा गया है कि 70 या 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग जिन्होंने पहले से प्राइवेट हेल्थ पॉलिसी ले रखी है या फिर वो कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं वे भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य के अंतर्गत लाभ के पात्र होंगे.

7/10

आयुष्मान कार्ड के लिए कहां करें आवेदन

इस योजना का लाभ लेने के लिए PM-JAY के तहत आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन देना होगा. ये आवेदन ऑनलाइन पोर्टल और आयुष्मान मित्र एप के माध्यम से भी किया जा सकता है. आवदेन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आयुष्मान कार्ड मिगेगा. 

8/10

आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए

ऑनलाइन आवेदन के लिए आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, फोटो आदि दस्तावेज आवश्यक होंगे.  अगर आपके पास ये सभी दस्तावेज मौजूद हैं और आप पात्रता की शर्तें पूरी करते हैं तो pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये आवेदन कर सकते हैं. 

9/10

कैसे करें आवदेन

pmjay.gov.in वेबसाइट पर ABHA रजिस्ट्रेशन बटन पर जाएं. यहां अपने आधार की जानकारी दर्ज करें. आपको आधार से लिंक नंबर पर एक OTP मिलेगा जिससे आप अपना आधार वेरीफाई करें. 

10/10

आवेदन स्वीकार होने पर मिलेगा आयुष्मान कार्ड

इसके बाद स्क्रीन पर मौजूद विकल्प में जो भी जानकारी मांगी जाए उसे भरते जाएं और आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करें. आवेदन स्वीकार होने के बाद आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इससे अस्पताल में कैशलेस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link